ETV Bharat / city

DPCC अध्यक्ष बोले- सरकार परमिशन दे तो कांग्रेस अपने खर्च पर मज़दूरों को भेजेगी

author img

By

Published : May 14, 2020, 8:36 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि हम पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली सरकार को श्रमिकों की सूची भेज रहे हैं जो अपने घरों की तरफ जाना चाहते हैं, अगर सरकार हमें इजाजत देती है तो कांग्रेस पार्टी अपने खर्चों पर श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए भी तैयार है.

Congress leader Chaudhary Anil Kumar attacks on Delhi government lockdown corona virus
दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस प्रवासी मजदूर दिल्ली लॉकडाउन

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी के समय में दिल्ली सरकार लोगों से सुझाव मांग रही है.

'आंकड़े छुपा रही दिल्ली सरकार'

अगर सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति इतनी ही चिंतित होती तो लॉकडाउन लगने के फौरन बाद ही लोगों से सुझाव लेती और उन पर अमल करती.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार यह दावा कर रही है कि उनके पास 5 लाख से भी ज्यादा सुझाव आए हैं. क्या दिल्ली सरकार उन सभी सुझावों पर अमल करेगी.

अगर दिल्ली सरकार को लोगों की इतनी ही चिंता होती तो लॉकडाउन लगने के तुरंत बाद विभिन्न आरडब्लूए और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से लोगों के सुझाव लेते और उन पर अमल करते. लेकिन दिल्ली सरकार को प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य कोई चिंता नहीं है. इसलिए लॉकडाउन लगने के कितने दिन बाद अब दिल्ली की जनता से सुझाव मांग रही है.


'आंकड़े छुपा रही दिल्ली सरकार'

बातचीत के दौरान चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार कोरोना से संक्रमित और मृतकों की संख्या लोगों से छुपा रही है. उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों और दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में काफी असमानता है. जिससे यह बात स्पष्ट है कि सरकार कहीं न कहीं कोरोना से संक्रमित लोगों के आंकड़े छुपा रही है.



'अपने खर्चे पर श्रमिकों को उनके घर भेजेगी कांग्रेस'

दिल्ली में फंसे श्रमिकों के सवाल पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा ऐसे लोगों के लिए हेल्प की शुरुआत की गई है. जहां श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हम पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली सरकार को श्रमिकों की सूची भेज रहे हैं जो अपने घरों की तरफ जाना चाहते हैं.

लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त एक नोडल अधिकारी ने हमसे संपर्क किया था. लेकिन उन्होंने भी यह नहीं बताया कि श्रमिकों को भेजने के लिए दिल्ली सरकार क्या कुछ कदम उठा रही है.

अगर सरकार हमें इजाजत देती है तो कांग्रेस पार्टी अपने खर्चों पर श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए भी तैयार है.

2 दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के डीपीसीसी के दौरे के संबंध में चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि राहुल गांधी समय-समय पर विभिन्न प्रदेश कार्यालयों का दौरा करते हैं और यह एक नियमित प्रक्रिया है.

इसी क्रम में राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर आए थे. जिस दौरान वो वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से भी मिले और उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की भी जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.