ETV Bharat / city

वारदात को अंजाम देने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने बदमाश को दबोचा, हथियार बरामद

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:18 PM IST

नार्थ-वेस्ट दिल्ली में कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

even-before-committing-the-crime-delhi-police-caught-crook
even-before-committing-the-crime-delhi-police-caught-crook

नई दिल्ली : नार्थ-वेस्ट दिल्ली में कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान मोहम्मद समीर उर्फ टिल्लन के तौर पर हुई है. जो हौज काजी इलाके का बताया जा रहा है. इसके खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 12-13 फरवरी की रात कोतवाली थाने की पुलिस टीम एसीपी, कोतवाली अक्षत कौशल और एसएचओ वेद प्रकाश के साथ पेट्रोलिंग पर थी. उसी दौरान देर रात करीब 12:00 बजे पुलिस टीम को एक सीक्रेट सूचना मिली कि इलाके में अवैध हथियार के साथ बनखंडी मंदिर के पास एक संदिग्ध शख्स बाइक पर घूम रहा है. जिसकी जानकारी तुरंत ही सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी गई और पुलिस टीम पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग करते हुए उस आरोपी को दबोच लिया.

even-before-committing-the-crime-delhi-police-caught-crook
वारदात को अंजाम देने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने बदमाश को दबोचा, हथियार बरामद

इसे भी पढ़ें : बहन पर दोस्त ने डाली बुरी नजर तो भाई ने उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब दो सफ्ताह पहले पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके से बाइक चुराई थी. इस बाइक से इलाके में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. एक व्यक्ति से गुरुद्वारा शीश गंज के पास एक मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात किया. आरोपी ने बताया कि उसने एक शख्स से कट्टा और दो जिंदा कारतूस 15 दिन पहले 7000 रुपए में खरीदा था. वह चांदनी चौक इलाके में अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ था, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पहले ही दबोच लिया. पुलिस टीम ने दो मामले सुलझाने का दावा किया है. पुलिस आरोपी ने पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.