ETV Bharat / city

#Positive Bharat Podcast: जब मां को परेशान देख रो पड़े गोविंदा, सुनिए अनसुने किस्से

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:31 AM IST

मैं अपनी मां को छोड़ने मुंबई के खार रेलवे स्टेशन गया हुआ था, ट्रेन में उस दिन काफी भीड़ थी. सभी लोग इस भीड़ के बीच ट्रेन में अटे पड़े थे. अपनी मां को लेडीज डिपार्टमेंट की तरफ ले कर गया, लेकिन वहां भी स्थिति ऐसी ही थी. ट्रेन में सफर कर रही महिलाएं लटककर यात्रा पूरी कर रही थी. मां ने वहां मौजूद कुछ औरतों को ट्रेन में थोड़ी सी जगह देने को कहा, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली. ऐसी ही रेलवे स्टेशन पर घंटो काट दिए, लेकिन कुछ ना हुआ. ऐसे में मां भी परेशान हो गई, यह देख रोते हुए दौड़कर मामा के घर गया और उनसे पैसे लेकर मां के लिए फर्स्ट क्लास की टिकट खरीद कर ट्रेन में बैठाया. इस घटना के बाद जिंदगी में बहुत जुनूनी हो गया और मेने सोच लिया कि इस बुरे वक्त को बदल दुंगा. यह शब्द थे बॉलीवुड में डांस स्टाइल और एक्टिंग से रंग जमाने वाले मशहूर एक्टर गोविंदा के...

फ्लॉप फिल्म के चलते बेचना पड़ा था बंगला
फ्लॉप फिल्म के चलते बेचना पड़ा था बंगला

नई दिल्ली: फिल्मी परिवार से ताल्लुकात रखने वाले गोविंदा ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में दी, लेकिन उनकी बॉलीवुड जगत में मिली, इस सफलता के पीछे संघर्ष भी बहुत है.

किस्सा तबका है, जब गोविंदा के पिता अरुण आहूजा फिल्मी दुनिया में सिक्का जमाने का प्रयास कर रहे थे. अरुण आहूजा एक एक्टर थे और उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया था, लेकिन बड़ी स्क्रीन पर कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसको लेकर अरुण आहूजा पर काफी आर्थिक दबाव रहा करता था. अरुण आहूजा ने इस बीच एक फिल्म बनाने की सोची, उन्होंने अपना सारा पैसा और बचत इस फिल्म में लगा दी, लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब ही निकली. अरुण आहूजा की बनाई यह फिल्म भी फ्लॉप रही और उनका सारा पैसा डूब गया. इसके बाद कार्टर रोड स्थित बंगले को भी बेचना पड़ा. इसके बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहराता चला गया.

फ्लॉप फिल्म के चलते बेचना पड़ा था बंगला

गोविंदा का परिवार गुजारा करने के लिए मुंबई के विरार इलाके में किसी छोटे से चॉल में रहने लगे. स्टार बनने का सपना आंखों में लिए दिन-रात यहां से बाहर निकलने के बारे में सोचने लगे और मेहनत करने में लगे रहे. इसके बाद विरार की इन गलियों से निकल कर बॉलीवुड के सुपर स्टार बनें.

ये भी पढ़ें: चाय बेचने वाले 'IAS' की कहानी, जिसने तीन बार क्रैक की UPSC की परीक्षा

गोविंदा के जीवन और उससे जुड़े संघर्ष की यह किस्सा सिद्ध करता है कि कामयाबी का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन जीवन में हर इम्तिहान को पास कर आगे बढ़ना ही सफलता का एकमात्र रास्ता है.

जीवन की स्थिति हम पर क्या प्रभाव डालती है, यह निर्भर करता है हमारे रवैये पर. अगर आप सकारात्मक सोचते हैं, तो आप निश्चयी ही कुछ बड़ा हासिल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप स्थिति या बुरे वक्त को लेकर नकारात्मक विचार रख रहें हैं, तो शायद आपको सफलता हासिल करने में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़े.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.