ETV Bharat / city

ख़बर का असर: किशनगढ़ की जर्जर सड़क की हुई मरम्मत, लोगों को मिली राहत

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:34 PM IST

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित किशनगढ़ गांव में ईटीवी भारत की ख़बर का असर देखने को मिला है. जहां ख़बर चलाए जाने के बाद प्रशासन ने जर्जर सड़क की मरम्मत करवा दी है.

etv bharat news impact
ईटीवी भारत की ख़बर का असर

नई दिल्ली: महरौली क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. जहां पहले सड़कें टूटीं हुई और नालियों में कचरा भरा रहा था वहां अब प्रशासन ने सड़क की मरम्मत करवा दी है.

ईटीवी भारत की ख़बर का असर

ईटीवी भारत की ख़बर का असर

दरअसल पहले यहां की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब थी. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों होने की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है था. इसकी वजह से आए दिन हादसों का भी खतरा बना रहता था. लेकिन ईटीवी भारत की ओर से प्रमुखता से ख़बर चलाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सड़क की मरम्मत करवा दी.

ये भी पढ़ें: किशनगढ़ की मुख्य सड़क की हालत जर्जर, लोग परेशानी झेलने को मजबूर

लोगों ने जताई खुशी

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस सड़क के खराब होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही थी. लेकिन अब इस सड़क के ठीक होने से कॉलोनीवासियों को काफी राहत मिलेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.