ETV Bharat / city

राघव चड्ढा को मिली DJB की जिम्मेदारी, बोले- सभी को शुद्ध पानी मुहैया कराना पहली प्राथमिकता

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 4:43 PM IST

दिल्ली जलबोर्ड जैसी जिम्मेदारी के लिए राघव चड्ढा ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया और कहा कि मैं अपने नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

ETV Bharat exclusive interview with AAP MLA and djb vice chairman Raghav Chaddha
राघव चड्ढा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के युवा नेता और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा ने मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. पद संभालने के बाद राघव चड्ढा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

राघव चड्ढा के साथ ईटीवी भारत का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

'समर एक्शन प्लान जल्द लाने पर जोर'
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद संभालते ही राघव चड्ढा ने सबसे पहले दिल्ली को शुद्ध और साफ पानी मुहैया कराने को अपनी प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने वाली है.

ऐसे में हमारा सबसे ज्यादा जोर इस बात पर रहेगा कि हम जल्द से जल्द समर एक्शन प्लान लेकर आएं. इसके साथ ही उन्होंने हिंसा प्रभावित रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली में पानी की सुचारू उपलब्धता को भी अपनी जिम्मेदारियों में शामिल किया.


'अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद'
इस नई जिम्मेदारी के लिए राघव चड्ढा ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया और कहा कि मैं अपने नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. उनका यह भी कहना था कि मुझे इतनी छोटी सी उम्र में पार्टी की तरफ से बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं. इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.


'यमुना को साफ करना हमारी जिम्मेदारी'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी कार्ड जारी किया था. इसमें शामिल 10 गारंटी में दो गारंटी जिन कामों की है. उनका सीधा वास्ता दिल्ली जल बोर्ड से है. इसे लेकर उनका कहना था कि हम आज से ही दोनों गारंटी को पूरा करने की दिशा में काम करना शुरू कर चुके हैं. और शुद्ध पानी पहुंचाने के साथ-साथ यमुना को साफ करना भी हमारी जिम्मेदारियों में प्रमुखता से शामिल है.


'डीजेबी पर लगे आरोप सियासी थे'
विधानसभा चुनाव से पहले शुद्ध पानी दिल्ली में एक बड़ा मुद्दा रहा था. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लगातार इसे लेकर दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. इसे लेकर सवाल पूछने पर राघव चड्ढा का कहना था कि उस समय के आरोप-प्रत्यारोप पूरी तरह से सियासत से जुड़े थे. दिल्ली जल बोर्ड पहले भी दिल्ली की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सजग रहा है और आगे भी हम इस दिशा में काम करते रहेंगे.


सामने है बड़ी चुनौती
राघव चड्ढा को दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है जब गर्मियां शुरू होने वाली हैं. और इस मौसम में पानी की किल्लत सबसे ज्यादा सामने आती है. राघव चड्ढा यूं तो अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं. लेकिन देखने वाली बात होगी कि सीधे तौर पर जनता से ताल्लुक रखने वाले विभाग को सफलता पूर्वक चलाने में राघव चड्ढा कितने कामयाब होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.