ETV Bharat / city

#etvbharatdharma: सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 6:03 AM IST

19 नवंबर को सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण ( partial lunar eclipse) लगने जा रहा है. धार्मिक रूप से देखा जाए तो ग्रहण को ज्यादातर अशुभ फल देने वाला माना जाता है, तो आइये जानते हैं किन इस ग्रहण का किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

लंबा आंशिक चंद्रग्रहण
लंबा आंशिक चंद्रग्रहण

नई दिल्लीः कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन सदी का सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण (partial lunar eclipse) लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा. यह चंद्रग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. खास बात यह है कि यह चंद्र ग्रहण काफी देर तक रहेगा. जहां वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ग्रहण एक खगोलीय घटना है, वहीं धार्मिक दृष्टिकोण में भी इसके अपने प्रभाव हैं. धार्मिक रूप से देखा जाए तो ग्रहण को ज्यादातर अशुभ फल देने वाला माना जाता है और इसी कारणवश ग्रहण के दौरान और सूतक काल लगने पर कई कार्यों को करने की मनाही होती है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि इससे पहले इतना लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को लगा था और अगली बार ऐसा ही आंशिक चंद्रग्रहण 08 फरवरी 2669 को दिखाई देगा. साल 2021 का यह आखिरी चंद्रग्रहण भारत में सिर्फ पूर्वोत्तर हिस्सों में कुछ ही देर के लिए दिखाई देगा. सूर्यास्त होते समय ही इस चंद्रग्रहण को अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकेगा.

लंबा आंशिक चंद्रग्रहण

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) भी है. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व है. 19 नवंबर 2021 का ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है, जबकि कृतिका नक्षत्र सूर्य देव का है. इस ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव सूर्य ग्रह और शुक्र ग्रह से संबंधित लोगों पर ही पड़ेगा. ग्रहण के दौरान सूर्य देव वृश्चिक राशि में रहेंगे और शुक्र धनु राशि में रहेंगे.

ये भी पढ़ें-#etvbharatdharma: देवउठनी एकादशी से शुरू होगे मांगलिक कार्य

खगोल वैज्ञानिकों का मानना है कि 19 नवंबर को लगने वाला यह चंद्रग्रहण 580 वर्षों के बाद सबसे लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह आंशिक चंद्रग्रहण दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और शाम 4.17 बजे समाप्त होगा. इस आंशिक चंद्रग्रहण ग्रहण की अवधि 03 घंटे 28 मिनट 24 सेकेंड होगी. 19 नवंबर का आंशिक चंद्र ग्रहण पश्चिमी अफ्रिका, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. ग्रहण का मोक्ष चंद्रोदय के समय ऑस्ट्रेलिया, इन्डोनेशिया, थाईलैंड, भारत के पूर्वोत्तर भाग, चीन और रूस में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें-#etvbharatdharma: नवंबर में इन तीन ग्रहों का बन रहा शुभ संयोग

अभी गुरु-शनि मकर राशि में स्थित हैं और आंशिक चंद्र ग्रहण हो रहा है. गुरु-शनि मकर राशि में और चंद्र ग्रहण का योग 2021 से 59 साल पहले 19 फरवरी 1962 को हुआ था. 19 नवंबर का ग्रहण वृषभ राशि में हो रहा है, चंद्र इसी राशि में रहेगा.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आंशिक चंद्र ग्रहण में सूतक नहीं लगता है. सूतक काल में शुभ काम नहीं किए जाते हैं. गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने को कहा जाता है, लेकिन आंशिक ग्रहण में सूतक काल का असर नहीं रहता है. चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा, जिस कारण वृषभ राशिवालों को सतर्क रहना होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.