ETV Bharat / city

सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर पर्यावरण मंत्री ने ई-मेल जारी कर मांगे लोगों से सुझाव

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 7:07 PM IST

मांगे सुझाव
मांगे सुझाव

दिल्ली सरकार द्वारा प्लास्टिक के विकल्प को लेकर एक जुलाई से त्याग राज स्टेडियम में आयोजित किए गए प्लास्टिक विकल्प मेले का आज यानी रविवार काे आखिरी दिन था. मेले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पहुंचे. उन्होंने लोगों से सीधे संवाद भी किया. गोपाल राय ने कहा कि प्लास्टिक बैन के कारण लोगों की परेशानियों और समस्याओं को दूर करने के मद्देनजर ईमेल जारी करने के साथ दिल्ली सरकार जल्दी ही एक नंबर भी जारी करेगी.

नई दिल्ली: सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आधार पर बैन लगा दिया गया है. जिसका असर राजधानी दिल्ली के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए बैन के बाद लोगों को जागरूक करने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के द्वारा प्लास्टिक का विकल्प मेले का आयोजन दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में एक से तीन जुलाई तक किया गया था. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में ना सिर्फ लोगों को प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में बताया गया बल्कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करने को लेकर हतोत्साहित भी किया गया.

कार्यक्रम के अंतिम दिन पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के व्यापारियों और लोगों से बातचीत की. सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाए जाने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. लोगों से सुझाव भी लिए. जिसके बाद लोगों की समस्याओं और सुझाव को ध्यान में रखते हुए गोपाल राय के द्वारा बाकायदा एक ईमेल जारी किया गया जिस पर लोग अपनी शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं. साथ ही प्लास्टिक बैन को लेकर शिकायतों के लिए जल्दी ही दिल्ली सरकार के द्वारा एक नंबर भी जारी किया जाएगा जिस पर लोग शिकायत कर सकेंगे.

पर्यावरण मंत्री ने ई-मेल जारी कर मांगे लोगों से सुझाव

आज त्याग राज स्टेडियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में लोगों के द्वारा पर्यावरण मंत्री से संवाद के दौरान इस बात की शिकायत मुख्य रूप से की गई कि निगम और अन्य सिविक एजेंसियों के द्वारा प्लास्टिक से बनी चीजों को लेकर बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है. प्लास्टिक की प्लेट्स जो रीसायकल हो सकती है उनको लेकर भी चालान किया जा रहा है. सिविक एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है. जिस पर गोपाल राय ने संज्ञान लेने की बात कही है और यह भी कहा कि वे जल्द ही शिकायत नंबर जारी करेंगे जिस पर लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में प्लास्टिक बैन का दिख रहा असर, कपड़े-जूट के थैले लेकर पहुंच रहे लोग

पर्यावरण मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले तीन दिन से प्लास्टिक पर बैन लगाए जाने के बाद दिल्ली की जनता को जागरूक करने के लिए त्याग राज स्टेडियम में प्लास्टिक विकल्प मेला आयोजित किया गया था. जिसके माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के विकल्प के बारे में बताया जा रहा है. वर्तमान में प्लास्टिक के जो विकल्प प्रोडक्ट है उन पर जीएसटी काफी ज्यादा है, जिसको कम करने को लेकर दिल्ली सरकार केंद्र से अपील करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.