ETV Bharat / city

प्रदूषण की रोकथाम के लिए Edmc ने सड़कों पर पानी का करवाया छिड़काव

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:45 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पूर्वी निगम में पानी के टैंकर कई इलाकों में पेड़ों पर जमी धूल की सफाई कर रहे हैं. इसी दिशा में ईडीएमसी 10 मैकेनिकल स्वीपर मशीन पूर्वी दिल्ली की मुख्य सड़कों पर चला रही है.

EDMC sprayed water on roads to prevent pollution
प्रदूषण की रोकथाम के लिए ईडीएमसी ने सड़कों पर पानी से कराया छिड़काव

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण सड़कों पर उड़ती धूल है. इसी के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कृष्णा नगर में पेड़ों के पत्तों पर जमी धूल को हटाने के लिए स्प्रिंकलर मशीन द्वारा पानी का छिड़काव किया.

वीडियो रिपोर्ट

क्षेत्रीय पार्षद का क्या है कहना

क्षेत्रीय पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली की सड़कों से धूलकण इकट्ठा करने के लिए मैकेनिकल स्वीपर मशीनें बड़ी संख्या में खरीदी जाएंगी और सड़कों पर लगाई जाएंगी, लेकिन यह सिर्फ घोषणा समाचार पत्रों और चैनलों के लिए ही थी. जिसके बाद ईडीएमसी 10 मैकेनिकल स्वीपर मशीन पूर्वी दिल्ली की मुख्य सड़कों पर चला रही है और प्रतिदिन 450 किलोमीटर सड़कों को साफ किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 39 पानी छिड़कने के टैंकर भी पूर्वी दिल्ली में प्रतिदिन 700 किलोमीटर के करीब सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं और पेड़ों पर जमी धूल को हटा रहे हैं. साधन सीमित है, पैसे का अभाव है, लेकिन फिर भी पूर्वी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास निगम द्वारा जारी है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.