ETV Bharat / city

पूर्वी निगम ने मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्क्रैप डिस्पोजेबल फ्रेमवर्क किया शुरू

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:30 PM IST

delhi update news
मच्छर जनित रोगों की रोकथाम

निगम आयुक्त विकास आनंद ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने वार्षिक कार्य योजना तैयार की है. उस योजना के तहत कार्य किये जा रहें हैं.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन की दिशा में कार्य करते हुए मच्छर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से पूर्वी निगम के आयुक्त विकास आनंद की अध्यक्षता में प्रथम टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, विकास आंनद ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी निगम ने मच्छरों के संभावित प्रजजन स्थलों को चिन्हित करते हुए विशेष कार्ययोजना शुरू की है.

आयुक्त ने बताया कि घरेलू स्तर पर अनुपयोगी वस्तुओं (प्लास्टिक और धातु दोनों) और जब्त किए गए वाहनों को पुलिस मालखानों में डंप करना भी संभावित प्रजनन स्थल हैं. उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर, संस्थागत स्तर और पुलिस मालखानों में ऐसी अनुपयोगी वस्तुओं को हटाने की सुविधा के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्क्रैप डिस्पोजेबल फ्रेमवर्क शुरू किया है. एक अधिकृत एजेंसी की पहचान की है जो उनपयोगी वस्तुओं को हटाने का काम करेगी, जिससे मच्छरों के प्रजजन को रोका जा सके. स्क्रैप निस्तारण के किये 9999117201, 9999117202 और 9999117203 पर एजेंसी मेसर्स शक्तिओलेविन को कॉल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : निगम का आईना! दल्लूपुरा में गंदगी का अंबार व जलभराव, नाली-सीवर तक नहीं

विकास आनंद ने बताया कि पूर्वी निगम ने आम जनता और विभिन्न हितधारक विभागों की जानकारी के लिए मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए बनाई गई वार्षिक कार्य योजना सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराई गई है, जोकि पूर्वी निगम के आधिकारिक वेबपोर्टल पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्थलों/क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराए, जहां बरसात का पानी जमा होने की संभावना है. उन्होंने कहा की पूर्वी दिल्ली नगर निगम इन स्थानों को भरवाने का कार्य करेगी, जिससे मच्छरों के प्रजजन स्थलों को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए addlmhoedme@gmail.com पर ईमेल करके सूचित किया जा सकता है. साथ ही निगम स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर /देकर भी बताया जा सकता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.