EDMC: सितंबर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:18 AM IST

encroachment in east delhi

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ जोन में साप्ताहिक बैठक में पार्षदों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. जिसके बाद चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने सितंबर में विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने कहा है कि सितंबर माह में विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. दरअसल मंगलवार को शाहदरा नॉर्थ जोन में आयोजित साप्ताहिक बैठक में पार्षदों ने क्षेत्र में अतिक्रमण और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े मुद्दे को उठाया. पार्षदों ने कहा कि क्षेत्र में लोगों ने जगह जगह अतिक्रमण कर लिया है.

पार्षदों ने कहा कि हालत यह है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. अतिक्रमण की वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है. पक्ष विपक्ष के पार्षदों के अलावा मनोनीत निगम पार्षदों ने भी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की. इसके अलावा पार्षदों ने मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए चेयरमैन प्रवेश शर्मा से फॉगिंग कराने की मांग की.

पूर्वी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ेंः- पूर्वी दिल्लीः डिप्टी चेयरमैन के वार्ड में अतिक्रमण देख भड़के मेयर, हटाने का दिया निर्देश

पार्षद रेखा त्यागी ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा है, जिससे सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है. मनोनीत निगम पार्षद मुकेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में शाम होते ही रेहड़ी-पटरी वाले सड़क घेर लेते हैं, जिसकी वजह से चलना मुश्किल हो जाता है. मुकेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी के कारण मच्छरों का जमावड़ा हो गया है, जहां फॉगिंग किया जाए.

ये भी पढ़ेंः- अतिक्रमण से परेशान जनता, मेयर हेल्पलाइन नंबर पर लगाई गुहार

बीजेपी पार्षद दुर्गेश तिवारी, सुमनलता, पुनीत शर्मा, निर्मला देवी, साजिद खान ने कहा कि उनके क्षेत्र में बहुत अतिक्रमण है. अतिक्रमण के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाए. मनोनीत निगम पार्षद राम राज तिवारी भी अतिक्रमण को लेकर शिकायत की. वहीं चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने कहा कि अगस्त में पुलिस फोर्स की उपलब्धता नहीं है, ऐसे में सितंबर में विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated :Sep 16, 2021, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.