ETV Bharat / city

National Herald Case में राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ के विराेध में कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:13 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसके विराेध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा. विराेध प्रदर्शन काे राेकने के लिए दिल्ली पुलिस मशक्कत कर रही है.

कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है. बुधवार काे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता अकबर रोड के समीप पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस टीम प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करती रही. इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी माैजूद रहे. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने में पुलिस और फोर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके यह जानकारी दी, कि आज भी स्पेशल अरेजन्मेंट के कारण कई रोड पर ट्रैफिक में दिक्कत आ सकती है. इसलिए लोग कुछ महत्वपूर्ण मार्ग पर जाने से बचें. मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मानसिंह रोड पर जाने से बचें. यहां दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक ट्रैफिक मूवमेंट मुश्किल है. लोग इस तरफ जाने की बजाए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें.

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट.

इसे भी पढ़ेंः National Herald Case : राहुल ईडी दफ्तर पहुंचे, लगातार तीसरे दिन पूछताछ

गौरतलब है, कि सोमवार को ईडी मुख्यालय में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जिसके विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड से ईडी मुख्यालय तक जाने का कार्यक्रम तय किया था, जिसे नई दिल्ली पुलिस ने कैंसिल कर दी थी. अगले दिन कई जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया. जिसमें सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री आदि भी शामिल थे. जिन्हें बाद में रात में छोड़ दिया गया. मंगलवार काे भी राहुल गांधी पूछताछ के लिए ED कार्यालय गए थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.