ETV Bharat / city

EDMC की महिला सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत

author img

By

Published : May 15, 2020, 11:56 PM IST

Updated : May 16, 2020, 3:14 PM IST

पूर्वी दिल्ली के नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि निगम कर्मचारियों की कोरोना से मौत बेहद दुखद है. कपूर ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने का अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

Eastern municipal woman scavenger died of corona
EDMC की महिला सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने सफाई कर्मचारी की मौत पर दुख जताया है. साथ ही पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

महिला सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत

5 मई से बिगड़ रही थी तबीयत

संदीप कपूर ने बताया कि मृतक सुनिता पूर्वी दिल्ली नगर निगम में पर्यावरण सहायक के पद पर कार्यरत थीं. वह रघुवरपुरा वार्ड में तैनात थीं. 5 मई से तबीयत खराब होने की वजह से वह छुट्टी पर थी. 10 मई को ज्यादा तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मेट्रो अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर गुरुवार को उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. राजीव गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.


Last Updated : May 16, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.