ETV Bharat / city

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 30 नवंबर से शुरू होगा ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 10:09 PM IST

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से EDPL 20-20 ( ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ) के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है. 30 नवंबर सूरजमल विहार के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ईडीपीएल का आगाज होगा. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) की तर्ज पर आयोजित EDPL में खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के रहने वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे.

30 नवंबर से शुरू होगा ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग
30 नवंबर से शुरू होगा ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग

नई दिल्ली: सांसद गौतम गंभीर की तरफ से EDPL 20-20 ( ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ) के आयोजन की तैयारी की जा रही है. पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 10 विधानसभा की अलग-अलग टीम शामिल होंगी, जिसे IPL की तर्ज पर नाम दिया गया है. सभी टीमों को लॉटरी के तहत अलग-अलग कंपनियों को बेचा जाएगा. कई कंपनियों ने इस टीम को खरीदने की इच्छा जताई है.

EDPL का खिताब जीतने वाली टीम को 30 लाख का इनाम दिया जाएगा, जबकि रनर अप के लिए 15 लाख का इनाम रखा गया है. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज को भी प्राइज दिया जाएगा.

30 नवंबर से शुरू होगा ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग



गौतम गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने बताया कि एक खिलाड़ी होने के नाते गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान बनवाने के बाद ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. 30 नवंबर से यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ईडीपीएल शुरू होगा. 13 दिसंबर को फाइनल मैच होगा. रोजाना दो मैच होंगे. पूर्वी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा की 11 टीमें बनाई जा रही है. इस टीम में उसी विधानसभा में रहने वाले खिलाड़ियों को चुना जाएगा.

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
EDPL में खेलने के लिए हजारों खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने के लिए ट्रायल शुरू हो गया है. एक टीम के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें एक कोच के माध्यम से ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार पर गंभीर ने भारतीय टीम की आलोचना की

गौरव अरोड़ा ने बताया कि गौतम गंभीर का मकसद क्षेत्र के उन प्रतिभाओं को सामने लाना है जो संसाधनों के अभाव में आगे नहीं आ सके हैं. ऐसे खिलाड़ी जिन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पाया है उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.