ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली के महापौर ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:10 PM IST

edmc news hindi
महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल (edmc mayor shyam sundar agarwal) ने स्वामी दयानंद अस्पताल (Swami Dayanand Hospital) का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में होनी वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कोविड मैत्री सेवा का भी जायजा लिया.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल edmc mayor shyam sundar agarwal ने स्वामी दयानंद अस्पताल (Swami Dayanand Hospital) का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर महापौर के साथ स्वामी दयानंद अस्पताल की एमएस डाॅ. रजनी खेंडवाल भी मौजूद रही.

निरीक्षण के दौरान महापौर ने अस्पताल की तरफ से शुरू की गई कोविड मैत्री सेवा (covid friendship service) का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल में व्यवस्था का भी जायजा लिया और ऑक्सीजन प्लांट भी देखा, जो बनकर तैयार हो गया है.

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल

ये भी पढ़ें : नई आबकारी नीति के विरोध में EDMC ने की बैठक, जांच का दिया आदेश

श्याम सुन्दर अग्रवाल (mayor shyam sundar agarwal) ने प्रसूति वार्ड में रोगियों के साथ बातचीत की और अस्पताल में होनी वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली. महापौर ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोग अस्पताल में प्रदान की जाने वाली मातृत्व सेवाओं से संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में फार्मेसी में क्यू प्रबंधन प्रणाली (queue management system) ठीक से काम कर रही है, जहां मरीजों को दवा लेने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है. इस तरह सामाजिक दूरी का पालन हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

Last Updated :Jan 12, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.