चलती बस में चाकू दिखा कर की लूटपाट, दोनों बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:18 PM IST

Three miscreants robbed a mini bus

द्वारका में चलती बस में यात्री के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है. उनका एक साथी अभी भी फरार है. पुलिस का मानना है कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली: द्वारका साउथ पुलिस ने चलती बस में यात्री के साथ मारपीट और चाकू से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम देने के आराेप में दाे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अमित कुमार उर्फ भोला और विनोद कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. ये डाबरी इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा ने बुधवार काे बताया कि तीन बदमाशों ने 20 सितंबर को मिनी बस में लूटपाट की थी. बस द्वारका सेक्टर 22 से उत्तम नगर जा रही थी. लूट के दाैरान बस यात्री से मारपीट की गयी थी. लूट का विराध करने पर एक यात्री काे चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश रेड लाइट के पास बस से उतर कर फरार हो गए.

लूट की वारदात के बारे में जानकारी देते डीसीपी.

ये खबर भी पढे़ंः रेप के बाद आरोपियों ने शव जलाकर साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश- दिल्ली पुलिस

ये खबर भी पढे़ंः तिहाड़ जेल में सुकेश की 24 घंटे निगरानी, सीसीटीवी के सामने रखा गया



पीड़ित बस यात्रियों के शोर करने पर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल महिपाल और कॉन्स्टेबल हंसराज माैके पर पहुंचे. त्वरित कार्रवाई करते हुए दाे बदमाशों को धर दबोचा. उनके पास से पीड़ित यात्री से लूटा गया पर्स, कैश और डाक्यूमेंट्स बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका ने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद उसके फरार साथी की तलाश में लग गयी है. अब तक कि जांच में आरोपी अमित पर चार और विनोद पर एक मामले पहले से दर्ज होने का पता चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.