ETV Bharat / city

द्वारका में सीवर का ओवरफ्लो, दो साल से बनी हुई है समस्या

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:40 AM IST

द्वारका के सेक्टर तीन स्थित जेजे कॉलोनी की गली में पिछले दो सालों से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है. इलाके में गंदे पानी के जमाव के कारण लोगों को बीमारी की विभिन्न् समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. Dwarka Sewer Overflow

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की उपनगरी द्वारका के सेक्टर तीन स्थित जेजे कॉलोनी की गली में पिछले दो सालों से सीवर के ओवरफ्लो होने की वजह से हमेशा ही गली में गंदा पानी बहता रहता है, जो जगह-जगह जमा हो कर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी और बीमारी का कारण बन रहा है. दो साल से बनी हुई इस समस्या को लेकर कई बार की गई शिकायतों के बाद भी अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. Dwarka Sewer Overflow

तस्वीरें सेक्टर तीन के जेजे कॉलोनी की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि कॉलोनी की गली में हर तरफ गंदा पानी फैला पड़ा है. सीवर के ओवरफ्लो होकर बहने वाले गंदे पानी की वजह से हमेशा ही यहां के हालात ऐसे ही बने रहते हैं पिछले दो सालों से इस समस्या को झेल रहे यहां के लोगों ने बताया कि यहां पर हमेशा ही इस तरह से गंदा पानी जमा रहता है. जिस कारण अक्सर यहां से निकलने वाले लोग फिसल कर गिर पड़ते हैं. एक तो गंदे बदबूदार पानी से हो कर हर दिन इन्हें निकलना पड़ता है और ऊपर से इनकी कॉलोनी में इस वजह से बीमारियों ने डेरा भी डाल रखा है. शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जहां लोग इस गंदगी की वजह से बीमार ना पड़े हों.

द्वारका में सीवर का ओवरफ्लो, दो साल से बनी हुई है समस्या
लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी अब तक उनकी इस समस्या पर ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और ना ही संबंधित विभाग ने ही इसकी कोई सुध ली है. जबकि चुनाव के समय पर वही जनप्रतिनिधि भाई साहब, बहन जी और माता जी कहते हुए हाथ जोड़े वोट मांगने के लिए उनके पास पहुंच जाते हैं, और जब उनकी इस समस्या का वो समाधान चाहते हैं तो उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें: आजादी की 75वीं वर्षगाँठ : द्वारका रेजिडेंट्स और स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

स्थानीय विधायक गुलाब सिंह के प्रति भी लोगों में खासा रोष नजर आया. पिछले 02 सालों से इस समस्या के समाधान के नाम पर वो सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं वहीं एमसीडी की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि गयी है. लोगों की माँग है कि सरकार उनकी इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को इसे दूर करने का निर्देश दे, जिससे सालों से इस बीमार करने वाली समस्या से जूझ रहे यहां के लोगों को इससे निजात मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.