ETV Bharat / city

सर्दी के मौसम में भी पानी को तरसे द्वारकावासी

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:35 PM IST

दिल्ली में इस वक्त सर्दियों का मौसम है. शुक्रवार रात से हाे रही लगातार बारिश ने ठंड बढ़ाने के साथ पूरी दिल्ली में जगह-जगह पर जलभराव हाे गया है, लेकिन, दूसरी तरफ द्वारका उपनगरी में कुछ सोसायटी ऐसी हैं, जहां लोग पानी के लिए तरस रहे (water scarcity in dwarka) हैं.

द्वारकावासी
द्वारकावासी

नई दिल्लीः द्वारका उपनगरी के सेक्टर 13 के लोग इस सर्दी के मौसम में भी जलसंकट झेलने को मजबूर (water scarcity in dwarka) हैं. यहां के लोग आज भी पीने के पानी के लिए टैंकरों और खरीद कर (buy drinking water in dwarka) लाये गए पानी पर निर्भर हैं. ठंड के मौसम में ऐसे ही लोग कम पानी की खपत करते हैं, लेकिन इसके बाद भी यहां के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

लोगों का कहना है कई बार तो तीन-तीन दिनों तक पानी नहीं आता है. सर्दियों में पानी की कमी की दिक्कत लोगों के समझ से परे है. बूंद-बूंद पानी को तरसे द्वारका के लोग आज भी जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकरों को मंगवाते हैं या फिर बाजार से खरीद कर लाते हैं.

द्वारका में पानी की किल्लत के बारे में बताते लाेग.

इसे भी पढ़ेंः ठिठुरन के बीच दिल्ली में जमकर हो रही बारिश

दिल्ली सरकार ने सभी लाेगाें को मुफ्त 700 लीटर पानी देने का वादा किया (Delhi government promised free water) था, लेकिन कई इलाकों में लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.