ETV Bharat / city

द्वारका: दिवाली पर NGT के आदेश का उल्लंघन होने पर 72 मामले दर्ज

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:43 PM IST

द्वारका पुलिस ने दिवाली के दिन पटाखों के बेचने और जलाने को लेकर करीब 72 केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने एनजीटी के आदेश के उल्लंघन के आरोप में 40 लोगों की गिरफ्तारी भी की है और अभी भी जारी है. वहीं इस दौरान पुलिस को करीब 200 पीसीआर कॉल्स भी मिलीं.

Dwarka police registered 72 cases for violation of NGT order related to fire crackers ban on Diwali
द्वारका पुलिस दिल्ली पटाखा बैन दिवाली पटाखा बैन पटाखा बैन दिवाली NGT पटाखा बैन आदेश NGT पटाखा बैन आदेश उल्लंघन पटाखा बैन आदेश उल्लंघन द्वारका

नई दिल्ली: द्वारका पुलिस दिवाली के दिन पटाखों के बिकने और जलाने को लेकर काफी सतर्क दिखाई दी. इस दौरान पुलिस ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के उल्लंघन के लगभग 72 मामले दर्ज किए हैं. जिनमें लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

40 लोगों की गई गिरफ्तारी


पुलिस को मिलीं 200 पीसीआर कॉल्स

द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका पुलिस को पटाखे बेचने और जलाने की लगभग 200 पीसीआर कॉल्स मिली. जिसमें से कई रिपीटेड कॉल्स भी थीं. डीसीपी के अनुसार ये मामले ज्यादातर बिंदापुर, डाबड़ी, छावला, उत्तम नगर, मोहन गार्डन और नजफगढ़ के इलाके में दर्ज किए गए हैं. डीसीपी के अनुसार इन मामलों में लोगों की गिरफ्तारी अभी भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.