ETV Bharat / city

द्वारका जिले की साइबर सेल ने ढूंढे 3 मोबाइल फोन, रिसीवर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:27 PM IST

द्वारका जिले की साइबर सेल ने चोरी के तीन मोबाइल फोन को ढूंढा है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस मामले में तीन रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है.

cyber cell found three stolen mobile phone
साइबर सेल ने ढूंढे 3 मोबाइल फोन

नई दिल्ली: स्नेचिंग और चोरी हुए तीन मोबाइल फोन को द्वारका जिले के साइबर सेल की पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला है. इसके अलावा पुलिस ने इन मोबाइल के रिसीवर्स को भी पकड़ा है. जिन्हें संबंधित थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

साइबर सेल ने ढूंढे 3 मोबाइल फोन

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर राजेश और एएसआई मुकेश की टीम द्वारका नॉर्थ, द्वारका साउथ और डाबड़ी थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के मामले में तीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे. मोबाइल की तलाश करने के दौरान पुलिस ने इन तीनों मोबाइल फोन को ट्रेस किया, जिनकी लोकेशन द्वारका के बिंदापुर, महावीर एन्क्लेव और यूपी के जालौन जिले में दिखाई गई.

तीनों रिसीवर गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों मोबाइल को रिसीवर सहित ढूंढ निकाला और उन्हें संबंधित थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. ताकि स्थानीय पुलिस मामले की में आगे की कार्रवाई कर सकें. आपको बता दें कि द्वारका नॉर्थ थाने में दर्ज मामले में मोबाइल के रिसीवर की पहचान हिम्मत कुमार के रूप में हुई है, जो यूपी के जालौन का रहने वाला है. वहीं द्वारका साउथ थाने में दर्ज मामले में रिसीवर की पहचान श्यामलाल और डाबड़ी थाने में दर्ज मामले में रिसीवर की पहचान रीता देवी के रूप में हुई है. यह दोनों भी द्वारका के महावीर एन्क्लेव और बिंदापुर के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.