ETV Bharat / city

मोबाइल स्नैचिंग के मामले में रिसीवर समेत एक आरोपी गिरफ्तार, हिरासत में नाबालिग

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:14 PM IST

दिल्ली की द्वारका नॉर्थ पुलिस (dwarka north police) ने स्नैचिंग के मामले में रिसीवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ पुलिस (dwarka north police) ने राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग (mobile snatching case) के मामले में रिसीवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित उर्फ रितिक जबकि रिसीवर की पहचान फैजल के रूप में हुई है. सभी आरोपी द्वारका इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उसकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को पीसीआर कॉल से द्वारका सेक्टर- 3 के 13 रेड लाईट पर मोबाइल पर बात कर रहे एक शख्स से दो लड़कों द्वारा मोबाइल स्नैचिंग (mobile snatching case) की सूचना मिली थी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रेड लाईट (red light) पर मोबाइल से बात कर रहा था, तभी दो युवक उसका मोबाइल छीन कर भाग गए.

मोबाइल स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार
दिन-दहाड़े हुई स्नैचिंग की वारदात (mobile snatching case) को देखते हुए एसएचओ विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई वेद प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजू राम की एक टीम गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस मोबाइल के IMEI नंबर को सर्विलांस पर लगा कर जांच में जुट गई. इसी दौरान द्वारका सेक्टर-3 के जेजे कॉलोनी में मोबाइल एक्टिव होने का पता चला. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर रिसीवर फैजल को हिरासत में लेकर मोबाइल बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : दादरी पुलिस ने बिरयानी पुल के पास हथियार के तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में फैजल ने बताया कि रोहित उर्फ रितिक नाम के युवक से उसने फोन खरीदा था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रोहित को भी दबोच लिया और उसके पास से एक और स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिल कर कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. पांच जनवरी को भी उसने अपने नाबालिग साथी और गगन नाम के युवक के साथ मिल कर द्वारका सेक्टर-3 के सर्विस लेन में मोबाइल स्नैचिंग की थी. इस मामले में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके नाबालिग साथी को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस रिसीवर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही इस मामले में फरार चल रहे आरोपी गगन की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.