ETV Bharat / city

ठगी के मामले में दो साल से बच रहा भगौड़ा गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:27 PM IST

dwarka south po arrest
भगौड़ा गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ पुलिस (Dwarka South Police) ने ठगी के मामले (cheating case in delhi) में दो सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रघु मेनन के रूप में हुई है. ये गुरुग्राम के पालम विहार इलाके का रहने वाला है.

नई दिल्ली : द्वारका साउथ पुलिस (Dwarka South Police) ने ठगी के मामले में दो सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रघु मेनन के रूप में हुई है. ये गुरुग्राम के पालम विहार इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, ऑपेरशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार अपराध की रोकथाम और अपराधियों की पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में भगौड़ों की पकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत द्वारका साउथ पुलिस ने इसे पकड़ने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि द्वारका साउथ पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी द्वारका की देखरेख में एसएचओ द्वारका साउथ के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने इसे पकड़ा है.

ये भी पढ़ें : घोषित भगौड़ा महिला आरोपी गिरफ्तार



पुलिस ने सूत्रों से इसके ठिकाने के बारे में मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर इसे गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ द्वारका साउथ थाने में 2019 में दर्ज ठगी के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से द्वारक कोर्ट द्वारा 2019 के नवंबर महीने में उसे भगौड़ा घोषित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.