ETV Bharat / city

द्वारका: पानी-सीवर की समस्या पर विधायक की अधिकारियों के साथ मीटिंग

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:39 PM IST

दिल्ली के द्वारका उपनगर के विधानसभा में आ रही पानी और सीवर की समस्याओं (water and sewer problem) को संज्ञान में लेते हुए, द्वारका के विधायक विनय मिश्रा (Dwarka MLA Vinay Mishra) नें दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

Dwarka Water- sewer problem
पानी-सीवर की समस्या

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका उपनगर के विधानसभा में आ रही पानी और सीवर की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए, द्वारका के विधायक विनय मिश्रा (Dwarka MLA Vinay Mishra) ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की.

ये भी पढ़ें: BJP: हरि नगर में पानी की किल्लत, लोगों ने किया प्रदर्शन


जल्द समस्याओं को हल करने के निर्देश

द्वारका के विधायक विनय मिश्रा (Dwarka MLA Vinay Mishra) ने लोगों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेते हुए सभी कार्य से संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए. उन्होंने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को बताया कि द्वारका इलाके में जहां भी पानी और सीवर की समस्या है, उसको चिन्हित करके तुरंत उसको ठीक करने की शुरुआत करें.

लॉकडाउन के दौरान मिली शिकायतें
लॉकडाउन के दौरान से ही विधायक के पास पानी और सीवर को लेकर हो रही परेशानियों की शिकायतें मिल रही थीं. जानकारी भी अलग-अलग जगह से आ रही थी, अनलॉक होते ही, विधायक ने अधिकारियों के साथ मीटिंग करके समस्या का समाधान करने कि शुरुआत करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.