ETV Bharat / city

डिलीवरी बॉय ने ओटीपी लेकर दिया केक, बैंक से गायब हो गए 4 लाख रुपये

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:11 PM IST

दिल्ली की द्वारका में महिला को एक केक 4 लाख रुपये का पड़ा. दरअसल यह मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को बैंक की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक केक डिलीवर किया गया, जिसके बाद उससे ओटीपी मांगा गया, जिसके बाद महिला को शाम तक उसके बैंक खाते से 4 लाख रुपये की ठगी होने का पता चला.

बैंक से गायब 4 लाख रुपये
बैंक से गायब 4 लाख रुपये

नई दिल्ली: बैंक की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केक लेना एक ग्राहक को महंगा पड़ गया. इस केक के लिये उनसे जो ओटीपी लिया गया उससे बैंक खाते में रखे उनके 4 लाख रुपये पर साइबर फ्रॉड ने हाथ साफ कर दिया. घटना की शिकायत उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों और पुलिस से की, लेकिन अभी तक इस मामले में ठगी करने वालों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. द्वारका साइबर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार मीना शर्मा परिवार सहित द्वारका इलाके में रहती हैं. लगभग तीन साल पहले उन्होंने करोल बाग स्थित एक निजी बैंक में अपना खाता खोला था. कुछ दिन पहले दोपहर के समय उनके घर पर एक डिलीवरी बॉय आया. उसके हाथ में एक केक था. उसने बताया कि वह उस बैंक की तरफ से आया है जहां पर उनका खाता खुला हुआ है. 5 साल होने की खुशी में बैंक द्वारा यह केक भेजा गया है. यह केक लेने के लिए उसने एक शख्स से उनकी बात कराई, जिसने बताया कि वह बैंक अधिकारी है. उनके मोबाइल पर इस केक को लेने के लिये एक ओटीपी आया होगा.

बैंक से गायब 4 लाख रुपये
उनके बेटे ने ओटीपी बता कर यह केक ले लिया. कुछ ही देर बाद मीना शर्मा के बैंक खाते से 4 लाख रुपये कट गए. इसकी जानकारी उन्हें शाम को तब मिली जब उन्होंने अपने मोबाइल को चेक किया. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी द्वारका साइबर पुलिस स्टेशन को दी. इसके अलावा बैंक को भी इस बाबत शिकायत दी जिसके बाद उनके खाते को फ्रिज कर दिया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि द्वारका साइबर पुलिस ने फिलहाल उनकी शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक जालसाज नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस फर्जीवाड़े में बैंक कर्मचारी भी मिले हो सकते है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि आज के समय में साइबर ठग लोगों के बैंक खाते से रकम निकालने के लिये अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं. इस वारदात में उन्होंने इस परिवार से ओटीपी लेकर उन्हें निशाना बनाया. अगर आपने किसी भी शख्स को अपना बैंक ओटीपी दिया तो उससे वह न केवल आपके रुपये निकाल सकता है, बल्कि आपके खाते से रकम को भी दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकता है. इसलिए अगर कोई भी आपसे ओटीपी मांगे तो तुरंत सावधान हो जाएं. किसी भी तरह के इनाम या गिफ्ट के लालच में न आएं. आपको साइबर सुरक्षा को अपने जीवन में अपनाना होगा जिससे आप इस तरह की ठगी का शिकार न हों. क्या है साइबर एक्सपर्ट के सुझाव
  • किसी भी शख्स को बैंक से संबंधित ओटीपी न दें
  • अगर आपने कोई सामान मंगवाया है तो उसका ओटीपी भी जांचने के बाद ही दें
  • गिफ्ट या इनाम के प्रलोभन पर विश्वास न करें
  • बैंक कभी भी आपसे ओटीपी नहीं मांगता, इस बात का ध्यान रखें
  • हमेशा https से शुरू होने वाली वेबसाइट पर ही ट्रांजेक्शन करें
  • अपने बैंक ट्रांजेक्शन में लिमिट तय कर दें जिससे आपको ज्यादा नुकसान न हो
  • अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो केंद्र सरकार की साइट www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 155260 पर करें
  • अपनी शिकायत को जल्द दर्ज करवाएं ताकि पेमेंट गेट-वे में अगर आपका पैसा फंसा हो तो वह ट्रांजेक्शन रुक जाए
Last Updated : Jun 24, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.