ETV Bharat / city

द्वारका के लोगों को मिलेगा बदहाल पार्क के जीर्णोद्धार से फायदा

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:54 PM IST

द्वारका सेक्टर 19 इलाके के पार्क पिछले काफी समय से बदहाल था. इस पार्क को अब एसडीएमसी के हवाले कर दिया गया है, एसडीएमसी जिसका जीर्णोद्धार करने जा रही है.

Dwarka dda park renovation by SDMC
Dwarka dda park renovation by SDMC

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 19 के मेन रोड के साथ स्थित डीडीए का पार्क पिछले काफी समय से बदहाल था. यहां के लोग एक बेहतर पार्क के आभाव में सैर और कसरत आदि के दौरान परेशानियों का सामना कर रहे थे, लेकिन अब उनकी दिक्कतें जल्द ही दूर होने जा रही हैं, क्योंकि डीडीए ने इस बदहाल पार्क को अब एसडीएमसी के हवाले कर दिया है, और एसडीएमसी इसका जीर्णोद्धार करने जा रही है.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर 19 इलाके के पार्क की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि निगम पार्षद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर इस पार्क के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कर रही हैं.

गौरतलब है कि यह पार्क अब तक डीडीए के अंदर आता था, जिसे अब एसडीएमसी को ट्रांसफर कर दिया गया है. जिसके बाद एसडीएमसी ने इसके जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कार्रवाई है. स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि 1 करोड़ 25 लाख से इस पार्क को विकसित कर आवश्यक सेवाओं से युक्त बनाया जाएगा. साथ ही यहां पर वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी, जो आने वाले समय मे द्वारका वासियों के काम आयेगी.अब तक इस पार्क के बदहाल रहने के कारण यहां के सैकड़ों लोगों को मॉर्निंग वॉक, कसरत-योगा, या फिर बच्चों के शारीरिक गतिविधियों के लिए दूर दूसरे पार्क में जाना पड़ता था, या फिर किसी तरफ परेशानियों के बीच वो इस पार्क में ही आते थे.लेकिन अब जल्द ही इन लोगों की ये मुश्किल दूर हो जाएगी, और यहां के लोगों को भी सुकून के पल बिताने या फिर सैर-सपाटे, कसरत आदि के लिए एक विकसित और आवश्यक सेवाओं की सुविधा से युक्त पार्क मिल पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.