ETV Bharat / city

द्वारका एएटीएस ने चाकू से हमला कर घायल करने के आरोपी काे किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 3:32 PM IST

30 मार्च की रात, पीसीआर कॉल से डाबड़ी थाने की पुलिस को एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित ने बताया था कि सूरज गिरी और उसके दोस्तों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर फरार हो गए. इस मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी अजय लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था.

द्वारका एएटीएस
द्वारका एएटीएस

नई दिल्लीः द्वारका जिले की एएटीएस ने डाबड़ी थाना इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पहचान अजय के रूप में हुई है. यह कैर गांव का रहने वाला है. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 30 मार्च की रात, पीसीआर कॉल से डाबड़ी थाने की पुलिस को एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पीड़ित ने बताया था कि सूरज गिरी और उसके दोस्तों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर फरार हो गए. इस मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी अजय लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था. जिसके बाद, एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंपेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जगत, कॉन्स्टेबल इंदर और प्रवीण की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.

इसे भी पढ़ेंः वीआईपी इलाके में ऑटो सवार ने झपटा मोबाइल, 10 घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार


पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार इसके बारे में जानकारियों को विकसित कर इसकी तलाश में लगी हुई थी. आखिरकार 27 अप्रैल को पुलिस टीम को इसके बारे में सटीक जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर इसे दबोच लिया. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गयी. पूछताछ में इसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.