ETV Bharat / city

डीयू अकादमिक काउंसिल की बैठक: दो साल बाद कई कॉलेजों को मिले नए कोर्स, बढ़ेंगी सीट

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 8:44 AM IST

डीयू की अकादमिक काउंसिल की बैठक में नए कोर्स शुरू करने को लेकर कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत कई कॉलेजों में सीट बढ़ेंगी. इस प्रस्ताव को 31 अगस्त को होने वाली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा.

DU many colleges got new courses and seats increased
डीयू अकादमिक काउंसिल की बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में हाल ही में अकादमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसमें कई नए कोर्स शुरू करने को लेकर कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब कई कॉलेजों में सीट बढ़ेंगी जिससे स्नातक पाठ्यक्रम में अधिक छात्र एडमिशन ले सकेंगे. वहीं इसे अब 31 अगस्त को होने वाली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा.


अकादमिक काउंसिल की बैठक में हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स म्यूजिक शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 एडमिशन लेने की मंजूरी दी गई है, लेकिन फंडिंग एजेंसी से मंजूरी मिलने के बाद कि दाखिले हो सकेंगे. इसके अलावा बीए प्रोग्राम में सीट बढ़ाने को अनुमति दी गई है.

ये भी पढ़ें- DU : अकादमिक काउंसिल की बैठक में शिक्षकों के विरोध के बाद भी NEP पारित

इसी के साथ बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम भी शुरू करने की मंजूरी मिली है. वहीं जाकिर हुसैन कॉलेज में संस्कृत ऑनर्स में मौजूदा सत्र से सीट बढ़ा गई हैं. इसके अलावा विवेकानंद कॉलेज में एमए इंग्लिश शुरू करने की मंजूरी मिली है, लेकिन फंडिंग एजेंसी से सहमति मिलने के बाद ही शुरू किया जा सकता है.
पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज बीए ऑनर्स इंग्लिश, एमए हिंदी और एमकॉम की मंजूरी मिली है. वहीं रामानुजन कॉलेज को बीए ऑनर्स हिस्ट्री बीएससी ऑनर्स ऑपरेशनल रिसर्च और देशबंधु कॉलेज को बीए ऑनर्स फिलासफी कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- DU : अकादमिक काउंसिल की बैठक जारी, NEP को लेकर शिक्षक कर रहे हैं विरोध


बता दें कि अकादमिक काउंसिल के नए कोर्स को लेकर मिली मंजूरी को 31 अगस्त को होने वाली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा. मालूम हो कि वर्ष 2019 के बाद नए कोर्सों को मंजूरी मिली है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 से दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.