ETV Bharat / city

DU Admission 2021: हाई कटऑफ से निराश छात्रों के पास SOL और NCWEB में एडमिशन का मौका

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:40 AM IST

Delhi University ने शैक्षणिक सत्र 21-22 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. DU में हाई कट-ऑफ की वजह से कई छात्रों को एडमिशन नहीं मिल पाता है. ऐसे में छात्र SOL और NCWEB में एडमिशन ले सकते हैं. NCWEB में सिर्फ दिल्ली की छात्राओं को एडमिशन दिया जाता है. जबकि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में छात्र-छात्राएं दोनो एडमिशन ले सकते हैं.

Delhi University Admission 2021
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन 2021

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 21-22 में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. DU ने यूजी कोर्स के लिए 65 हजार सीट्स पर छात्रों से आवेदन मांगे थे. आवेदन प्रक्रिया के पहले दो दिन में DU में 1 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन कर दिया था. ऐसे में कुछ छात्रों को DU में एडमिशन नहीं मिल पाता. DU में एडमिश न होने की एक वजह हाई कटऑफ भी है. जिससे कम अंक वाले छात्रों के हाथ निराशा लगती है. इसके लिए छात्रों के लिए डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में एडमिशन लेने का मौका है.


डीयू एडमिशन चेयरपर्सन प्रो. राजीव गुप्ता ने बताया कि अगर किसी छात्र का हाई कट-ऑफ की वजह से रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पता है, तो उन छात्रों के पास रेगुलर कॉलेज के अलावा डीयू के ही दूसरे संस्थान में एडमिशन लेने का मौका रहता है. इसके तहत छात्र NCWEB में एडमिशन ले सकते हैं. NCWEB में सिर्फ दिल्ली की लड़कियों को एडमिशन दिया जाता है. इसमें एडमिशन के लिए अलग से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती है. NCWEB में भी रेगुलर कॉलेज की तरह मेरिट के आधार पर ही एडमिशन मिलता है. NCWEB के छात्रों की पढ़ाई भी डीयू के 26 कॉलेजों जैसी ही होती है.

छात्रों के पास SOL और NCWEB में एडमिशन का मौका

ये भी पढ़ें- साइंस के छात्रों के लिए 16 अगस्त से खुलने जा रहा है DU, शिक्षक संघ ने जताया विरोध


स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में छात्र-छात्राएं दोनो एडमिशन ले सकते हैं. इसमें एडमिशन के लिए छात्रों को अलग से फॉर्म भरना होता है. आने वाले सप्ताह में SOL में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी होंगे. एडमिशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए छात्रों को लगातार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना होगा. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में अब तक एक लाख दस हज़ार से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.