ETV Bharat / city

DSGMC Election 2021 : 12 में से 8 सीटों पर बादल का कब्जा

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:28 PM IST

DSGMC के लगभग सभी सीटों पर चुनावी नतीजे आ चुके हैं. दिल्ली के हरि नगर स्थित ITI सेंटर पर 12 में से 7 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल बादल ने जीत हासिल कर ली है.

DSGMC के नतीजे घोषित
DSGMC के नतीजे घोषित

नई दिल्ली : गुरुद्वारा चुनाव के लिए वेस्ट दिल्ली के हरि नगर स्थित ITI सेंटर पर 12 में से 7 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल बादल ने जीत हासिल कर ली है. वहीं 5 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहे.


गुरुद्वारा चुनाव को लेकर हरी नगर आईटीआई के काउंटिंग सेंटर पर अधिकतर सीटों का परिणाम आ चुका है. 12 में से 8 सीटों पर बादल दल की जीत हुई है, जबकि 4 सीटों पर अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी ने परचम लहराया. इनमें से विकासपुरी, जनकपुरी, तिलक नगर, चन्द्र विहार और हरी नगर सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने जीत दर्ज की है. इसके साथ समर्थकों ने ढोल नागढ़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया. लोग अपने प्रत्याशी की जीत पर खुशियां मना रहे हैं. मिठाइयां खिला एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे हैं.

DSGMC के नतीजे घोषित

ये भी पढ़ें- DSGMC Election 2021 : Result कालकाजी और सरिता विहार वार्ड के नतीजे आए

हरि नगर सीट से अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी से तेजेंदर सिंग ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा फतेह नगर सीट से शिरोमणि अकाली दल बादल प्रत्याशी अमरजीत सिंह पप्पू ने विजयी हुए. अमरजीत सिंह पप्पू वर्तमान में पार्षद भी हैं. इसके अलावा वे सिटींग मेम्बर भी थे. जनकपुरी सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी कुलतारण सिंह ने जीत दर्ज की है. वे पहले से मेम्बर थे. वहीं विकासपुरी सीट से शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रत्याशी अमरीक सिंह ने जीत हासिल की जबकि हरि नगर सीट पर शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी जसप्रीत सिंह मान चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर होने का दावा किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- DSGMC Election Result Live: सिरसा हारे, सरना को मिली जीत

शिरोमणि अकाली दल बादल जीते हुए प्रत्याशी
क्रमांकवार्डप्रत्याशी का नाम
1उत्तम नगर रमनजीत सिंह
2तिलक विहारआत्मा सिंह लुबाना
3संतगढ़बीवी रंजीत कौर
4शिव नगररमनदीप सिंह थापड़
5गुरुनानकपुरारमिंदर सिंह स्वीटा
6कृष्णा पार्कजगदीप सिंह कालो
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के जीते हुए प्रत्याशी
क्रमांकवार्डप्रत्याशी का नाम
1तिलक नगर जितेंद्र सिंह सोनू
2चन्द्र विहार अनूप सिंह घुम्मन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.