ETV Bharat / city

दरवाजे पर शराब पीने से रोका तो शराबियों ने किया परिवार पर हमला, देखिए खजूरी खास थाना पुलिस की करतूत

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:36 AM IST

जब शराबियों ने किया परिवार पर हमला तो पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन Khajuri Khas police station of North East Delhi के द्वारा उनकी कोई मदद नहीं की गयी. पढ़ें पूरी खबर व पीड़ित परिवार का दर्द

Drunken People Attack on Family in Khajuri Khas police station Area
शराबियों के हमले में घायल भाई

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना पुलिस (Khajuri Khas police station of North East Delhi) को अगर कोई शिकायत करके मदद मांगने की कोशिश करता है तो मदद मिलने की कोई गारंटी नहीं है. इसका नमूना दिल्ली के इसी इलाके में रहने वाली एक महिला बता रही है. उसका आरोप है कि रविवार को घर के सामने शराब पीने का विरोध (Drinking Wine in front of the House) करने पर युवकों ने उस पर हमला (Drunken People Attack on Family) कर दिया. जब पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद की गुहार लगाई गयी तो पहले मौके पर लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और जब पीड़ित थाने पहुंचे तो पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा दफा कराने की सलाह देने लगी.

बताया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास पुलिस थाना इलाके में रविवार को घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर युवकों ने घर की महिलाओं पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए उसके भाई पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. थाने पहुंचने के बाद मामले को रफादफा करने की कोशिश की गयी. मदद के अभाव में पीड़ित घायल खुद किसी तरीके से अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं.

शराबियों के हमले में घायल परिवार की फरियाद

इसे भी पढ़ें : नशीला पेय पिलाकर किशोरी का अपहरण, नाबालिग ने दिल्ली पुलिस के आगे खोले राज

पीड़ित हेमलता ने बताया कि वह परिवार के साथ खजूरी खास थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनिया विहार के गली नंबर 8 में भगत जी मंदिर के पास रहती है. रविवार देर शाम उसके घर के सामने कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे. उसने विरोध किया तो लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए उसके भाई सूरज सोलंकी पर युवकों ने धारदार तलवार से हमला कर दिया. महिला का आरोप है कि उन्होंने मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. बाद में सारे लोग थाने गए, लेकिन वहां भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की।

इसे भी पढ़ें : सूटकेस में लिव इन पार्टनर की लाश का मामला, आरोपी युवती की सहेली गिरफ्तार, किए कई खुलासे

पीड़ित परिवार बिना किसी पुलिसिया मदद के फिलहाल अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं और मीडिया को अपना दर्द साझा करके उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाना पुलिस की करतूत बता रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.