ETV Bharat / city

नशे में शख्स ने खुद को मारी गोली, मौत

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:10 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने खुद को गोली मार (drunk man suicide in delhi) ली, जिससे उसकी मौत हो गई. गोली चलाते वक्त वह नशे में था और खुद को गोली मारने से पहले उसने हवा में फायरिंग भी की थी. शराब पीकर शख्स अपने दोस्त के साथ घर आया और हंगामा करने लगा. उसके बाद खुद को गोली मार ली. यह देखकर उसका दोस्त वहां से भाग निकला.

drunk-man-shot-himself-and-died-in-delhi
drunk-man-shot-himself-and-died-in-delhi

नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर 23 में नशे की हालत में एक शख्स ने खुद को गोली मार (drunk man suicide in delhi) ली. इस मामले में गोली लगने के कारण शख्स की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान संदीप सहरावत के रूप में हुई है. ये जनकपुरी का रहने वाला था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

पुलिस के अनुसार, मृतक के माता-पिता और उसके दो भाई पोचनपुर गांव में रहते हैं. मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी गयी जानकारी में बताया कि 12 जनवरी की देर रात उसका भाई शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ पोचनपुर गांव स्थित घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद उसकी मां ने दरवाजा खोला था. उसके बाद उसका भाई घर के अंदर आने के बाद पहले तो शोर-गुल करने लगा, फिर उसने बंदूक निकाल ली. पहली गोली उसने हवा में फ़ायर की, जबकि दूसरी गोली खुद को मारी, जिसमें उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद मृतक का दोस्त मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस मृतक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.