ETV Bharat / city

नई परिवहन नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:57 PM IST

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

आम जनता को बढ़े चालान शुल्क से हो रही परेशानी के चलते. दिल्ली कांग्रेस कमेटी नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर प्रदर्शन करेगी. वरिष्ठ नेता अजय माकन और जेपी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

नई दिल्ली: बीते एक सितंबर को भारत में नई परिवहन नीति की शुरुआत हुई. जहां एक ओर कई राज्यों में इसे समर्थन मिला. तो कई राज्यों में इसका विरोध भी हुआ. आम जनता भी बढ़े चालान के शुल्क से परेशान है. इस बाबत राजधानी दिल्ली में इसका विरोध पहली बार देखने को मिलेगा. दिल्ली कांग्रेस कमेटी नई मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर उग्र प्रदर्शन करेगी.

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस


आप आदमी पार्टी ने नहीं किया विरोध
सबसे अहम बात यह है कि राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर मोदी सरकार के साथ सहमति जताई है. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में देर से ही सही लेकिन दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और जेपी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे.

नई परिवहन नीति को वापस लेने की मांग करेंगे
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी नई मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन में उनकी मांग होगी कि नई परिवहन नीति को वापस लिया जाए. इसमें जयप्रकाश अग्रवाल और अजय माकन अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Intro:नई परिवहन नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेगी डीपीसीसी

नई दिल्ली: बीते एक सितंबर को भारत में नई परिवहन नीति की शुरुआत हुई.जहां एक ओर कई शासित राज्यों में इसे समर्थन मिला तो कई राज्यों में इसका विरोध भी हुआ. आम जनता भी बढ़े चालान के शुल्क से परेशान हैं. इस बाबत राजधानी दिल्ली में इसका विरोध पहली बार देखने को मिलेगा. दिल्ली कांग्रेस कमेटी नई मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर उग्र प्रदर्शन करेगी.


Body:आप आदमी पार्टी ने नहीं किया विरोध
सबसे अहम बात यह है कि राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इस मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिससे यह कहा जा सके कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रही है. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में देर से ही सही लेकिन दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और जेपी अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता त्रिनगर, कन्हैया नगर प्रदर्शन करेंगे.

नई परिवहन नीति को वापस लेने की मांग करेंगे
आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी नई मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर प्रदर्शन कर रही है.इस प्रदर्शन में उनकी मांग होगी कि नई परिवहन नीति को वापस लिया जाए.इसमें जयप्रकाश अग्रवाल और अजय माकन अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं.


Conclusion:फिलहाल एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने नई मोटर व्हीकल एक्ट पर आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वही अब राजधानी में दिल्ली कांग्रेस कमेटी इसका विरोध करेगी. देखना होगा कि नई परिवहन नीति पर विरोध का असर कितना होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.