ETV Bharat / city

अब दिल्ली की जनता को लगता है उन्होंने एक कमजोर CM चुना है: DPCC अध्यक्ष

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:49 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब दिल्ली की जनता को लगता है कि उन्होंने एक कमजोर मुख्यमंत्री चुना है.

DPCC president Anil Chaudhary accused Delhi government on corona cases
DPCC president Anil Chaudhary accused Delhi government on corona cases

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे जो बेहद चिंताजनक हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया. दिल्ली में कोरोना से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

  • दिल्ली में आज हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े हैरान कर देने वाले है, एक दिन में 1877 नए कोरोना संक्रमण के मामलों का आना और 100 से ज्यादा लोगों की जान जाना बहुत ही चिंता जनक है।
    फिर भी दिल्ली सरकार की कोई तैयारियां नहीं अब दिल्ली की जनता को लगता है उन्होंने एक कमज़ोर मुख्यमंत्री चुना है। pic.twitter.com/vggcGV7WGP

    — Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं कोरोना के आंकड़ों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में आज हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. एक दिन में 1877 नए कोरोना संक्रमण के मामलों का आना और 100 से ज्यादा लोगों की जान जाना बहुत ही चिंताजनक है.

इस मामले पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिर भी दिल्ली सरकार की कोई तैयारियां नहीं है. अब दिल्ली की जनता को लगता है उन्होंने एक कमजोर मुख्यमंत्री चुना है.

बता दें कि राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32810 हो चुकी है. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 984 हो गया है. वहीं 12245 लोग इस महामारी से ठीक भी हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.