ETV Bharat / city

LNJP में कोरोना के रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना के रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब दोगुनी हो गई है.

lnjp hospital
एलएनजेपी हॉस्पिटल

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले तो रोजाना बढ़ ही रहे हैं साथ ही गंभीर मरीजो की संख्या भी रोजाना तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल लोकनायक में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब पहले से दोगुनी हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के मामले

'25 प्रतिशत मरीज दिल्ली से बाहर के'

दिल्ली के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल की बात करें तो यहां जुलाई के आखिरी सप्ताह तक कोरोना के रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 20 से 25 थी, जो अगस्त के आखिरी सप्ताह में बढ़कर 40 से 50 हो गई थी. लेकिन अब यह 80 से 90 तक पहुंच गई है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार बताते हैं कि फिलहाल अस्पताल में कोरोना के करीब 550 मरीज भर्ती हैं. उनका कहना है अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से करीब 25 प्रतिशत मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.



'वेंटिलेटर पर हैं 70 मरीज'

वहीं दिल्ली सरकार की 'दिल्ली फाइट्स कोरोना' वेबसाइट के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 200 वेंटिलेटर आरक्षित हैं, जिसमें से 70 वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती हैं. हालांकि यह सभी गंभीर मरीज नहीं है. इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है और कुछ की स्थिति ज्यादा ही गंभीर है. अस्पताल के निदेशक के अनुसार भर्ती मरीजों में से करीब 50 से 80 मरीज रोजाना अस्पताल की वीडियो कॉलिंग सुविधा का भी फायदा उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.