ETV Bharat / city

लेडी हार्डिंग अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल पर, मरीजों का नहीं हो रहा इलाज

author img

By

Published : May 19, 2022, 1:56 PM IST

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट के मद्देनजर गुरुवार से डॉक्टर्स हड़ताल पर जा रहे हैं. FORDA ने ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों पर कथित हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मरीजों का नहीं हो रहा इलाज
मरीजों का नहीं हो रहा इलाज

नई दिल्ली: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले में अब नया मोड़ आया है. डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स गुरुवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) इंडिया ने दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज) में ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों पर कथित हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बता दें कि एक मरीज के रिश्तेदार ने 18 मई को एक महिला डॉक्टर सहित रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.

वहीं सुबह से ही डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अपना इलाज कराने आए मनीष मरीज इनका कहना है सुबह 7:30 बजे से अपने बच्चों को ले कर हमें आप भटक रहे लेकिन डॉक्टर जो है वह ना तो पर्ची बना रहे हैं ना ही देख रहे हैं और इनका आरोप है कि जो इनके स्टाफ का कार्ड है या और कोई है उनकी पर्ची बनाकर के अंदर भेजे थे लेकिन जो आम पब्लिक यहां बीमार लोग आ रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है

मरीजों का नहीं हो रहा इलाज
मरीज राजेश शर्मा मरीज के पिता इनका कहना है कि सिलेंडर तो दे दी है लेकिन आप सीजन नहीं दे रहे हैं ना ही डॉक्टर कोई देख रहा है 6 महीने से भटक रहे हैं और उनके आपसी झगड़े के चक्कर में जो मरीज है वह काफी परेशान है कोई सुनवाई नहीं हो रही यहां वहीं एक महिला ने बताया कि पर सुबह 7:00 7:30 बजे कि हम लोग अपने फैमिली को लेकर के यहां दिखाने के लिए आए छोटे-छोटे बच्चे ले करके हमें आप भटक रहे लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही ना कोई डॉक्टर पर्ची बनाने को राजी है और लंबी लंबी लाइनें लगी पड़ी है लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं जो इनके स्टाफ हैं उनकी पर्ची बना के अंदर भेज देते हैं चोरी से लेकिन हम लोगों को कोई पर्ची बनाने को राजी नहीं है हमारी कोई सुनवाई हो रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.