GTB HOSPITAL: 31 डॉक्टरों को वापस ड्यूटी पर बुलाया गया

author img

By

Published : May 28, 2021, 5:58 PM IST

doctors called back on duty Gtb hospital delhi

दिल्ली के जीटीबी (Gtb hospital of delhi) रामलीला ग्राउंड (Ramlila Maidan) के कोविड केयर सेंटर (Temporary Covid Care Center) से 31 डॉक्टरों को ड्यूटी से (Doctors suspended) निकाल दिया गया था. इस खबर को ETV भारत ने प्राथमिकता से दिखाया. जिसकी खबर का असर हुआ और सभी निलंबित डॉक्टरों (Suspended doctors) को वापस ड्यूटी पर बुलाया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (Gtb hospital of delhi) के पास बने रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में बनाए गए अस्थाई कोविड केयर सेंटर (Temporary Covid Care Center) में ड्यूटी से हटाए गए, 31 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स (Junior Resident Doctors) को दिल्ली सरकार ने वापस ड्यूटी पर बुलाने का आदेश जारी कर दिया (Order issued) है.

31 डॉक्टरों के वापस ड्यूटी पर बुलाया.

यह भी पढ़ें:- Delhi Lockdown Update: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन

कोविड केयर सेंटर से एक साथ 31 डॉक्टरों का हुआ था निलंबन

बता दें जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) के पास बने 500 बेड के कोविड केयर सेंटर से एक साथ 31 डॉक्टरों को निलंबित (Doctors suspended) कर दिया गया था. जिसको लेकर सभी डॉक्टर बेहद निराश थे, और लगातार इसका विरोध कर रहे थे. डॉक्टरों का कहना था कि बिना किसी जानकारी या निर्देश के सभी डॉक्टरों को एक साथ ड्यूटी से हटा दिया गया (Doctors suspended) है. जबकि सभी डॉक्टर पर डे पेमेंट (Doctors day payment) के हिसाब के साथ 3 महीने के लिए अप्वॉइंट किए गये थे, लेकिन डॉक्टरों को 10 दिन के बाद ही हटा दिया गया. डॉक्टरों का आरोप था कि कोरोना के मामले कम होने पर कोविड केयर सेंटर से डॉक्टरों को हटाया गया है.

ईटीवी भारत ने डॉक्टरों की शिकायत प्राथमिकता से दिखाया

डॉक्टरों (Doctors complaint) की शिकायत को ETV Bharat ने प्राथमिकता से दिखाया. 25 मई को निलंबित किए गए 31 डॉक्टरों में से एक जूनियर डॉक्टर नितिन बागड़ी (Junior Doctor Nitin Bagdi) की तरफ से जारी किए गए वीडियो को ETV Bharat ने खबर के जरिए लोगों तक पहुंचाया. जिसके ठीक 2 दिन बाद दिल्ली सरकार (Delhi government) की ओर से जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) के प्रिंसिपल, मेडिकल डायरेक्टर (Medical director) और 500 बेड के कोविड केयर सेंटर के नोडल ऑफिसर समेत तमाम अधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया. जिसमें यह जानकारी दी गई कि सभी 31 डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस बुलाया (doctors back on duty) जाता है.

सरकार ने दोबारा से सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुलाया

31 डॉक्टरों में से एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर वीरेंद्र सिंह (Junior Resident Doctor Virendra Singh) ने कहा कि 2 दिन पहले उन्हें बिना किसी कारण के ड्यूटी से निकाल दिया गया था. जिसकी खबर ईटीवी भारत (Etv Bharat) की तरफ से दिखाई गई थी. सरकार ने इस पर एक्शन लेते हुए दोबारा से सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लिया है. वह ETV Bharat का धन्यवाद करते हैं कि वह इस महामारी के दौर में इतने बड़े मानसिक तनाव से बाहर निकल पाए अपनी ड्यूटी पर वापस जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.