ETV Bharat / city

पाताल लोक में दौड़ेगी मेट्रो की सिल्वर लाइन, 23 मीटर नीचे बनेगी टनल

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:38 PM IST

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार मेट्रो की सिल्वर लाइन पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस लाइन पर बनने वाला तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा. यहां पर ग्रे लाइन और वायलेट लाइन आपस में जुड़ेंगे.

dmrc-will-soon-start-construction-work-underground-section-aerocity-tughlaqabad-silver-line
dmrc-will-soon-start-construction-work-underground-section-aerocity-tughlaqabad-silver-line

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. अब दिल्ली मेट्रो अपनी ग्रे लाइन को पाताल लोक में दौड़ाने की तैयारी कर रही है. जमीन से लगभग 23 मीटर की गहराई पर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन को बनाया जा रहा है. अब यह लाइन तुगलकाबाद से एयरोसिटी के बीच दौड़ेगी. इस पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे जिनमें चार एलिवेटेड और 11 भूमिगत होंगे. जल्द ही भूमिगत सेक्शन को बनाने का काम इस लाइन पर शुरू होने वाला है.

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार मेट्रो की सिल्वर लाइन पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस लाइन पर बनने वाला तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा. यहां पर ग्रे लाइन और वायलेट लाइन आपस में जुड़ेंगे. कश्मीरी गेट से फरीदाबाद के बीच चलने वाली वायलेट लाइन का स्टेशन अभी यहां मौजूद है. यहां पर तुगलकाबाद स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है. इसके नीचे सड़क पर गाड़ियां चलती हैं. यहां से 4 लेवल नीचे सिल्वर लाइन का प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा. यहां पर प्लेटफार्म भूमि से लगभग 23 मीटर की गहराई पर बनाया जाएगा.

डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार यहां पर बनने वाले स्टेशन में एंट्री करने के बाद दूसरा लेवल अंडर ग्राउंड पार्किंग के लिए बनाया जा रहा है. इसमें 200 कार खड़ी की जा सकेंगी. इससे पूर्व मेट्रो की ग्रे लाइन पर इस तरह की पार्किंग बनाई गई है. यहां से गाड़ी को पार्किंग में लगाकर यात्री लिफ्ट, सीढियां और एस्केलेटर का इस्तेमाल कर सिल्वर लाइन या वायलेट लाइन की तरफ जा सकेंगे. तीसरे लेवल पर यात्रियों के लिए टिकट एवं एंट्री का इंतजाम होगा जिसे कॉन्कोर्स कहा जाता है. वहीं चौथे लेवल पर प्लेटफार्म होगा जहां से यात्री मेट्रो में सफर कर सकेंगे. सूत्रों की माने तो सिल्वर लाइन लगभग 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बनने से तुगलकाबाद एक बड़ा इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा. 23.6 किलोमीटर लंबी सिल्वर लाइन के भूमिगत सेक्शन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है.

पढ़ें: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

डीएमआरसी के अनुसार इस लाइन पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें चार एलिवेटेड स्टेशन जबकि 11 भूमिगत स्टेशन होंगे. यह कॉरिडोर एयरोसिटी, छतरपुर एवं साकेत पर इंटरचेंज स्टेशन होगा. इस लाइन के बनने से फरीदाबाद से एयरपोर्ट तक का सफर यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा. फरीदाबाद से आने वाले लोग तुगलकाबाद इंटरचेंज पर उतर कर वहां से सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे. इस लाइन पर तुगलकाबाद, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, आनंदमयी मार्ग, तिगड़ी, खानपुर, अंबेडकर नगर, साकेत जी ब्लॉक, साकेत, लाडो सराय, मेहरौली, किशनगढ़, मसूदपुर, वसंत कुंज सेक्टर डी, महिपालपुर और दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.