ETV Bharat / city

DMRC कर रही ऑनलाइन सुरक्षा सर्वे, जानिए क्या होंगे यात्रियों से सवाल

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:37 PM IST

DMRC के अनुसार वह मेट्रो यात्रियों से यह जानना चाहती है कि क्या वह ऑफ पीक आवर में सफर कर सकते हैं. सुबह और शाम के समय मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है. इस वजह से वह लोगों से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या यात्री अपनी टाइमिंग बदल सकते हैं.

DMRC is doing online safety survey for travelers
DMRC ऑनलाइन सुरक्षा सर्वे DMRC ऑनलाइन सर्वे DMRC सर्वे

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच मेट्रो में होने वाली भीड़ को लेकर DMRC एक ऑनलाइन सुरक्षा सर्वे करने जा रही है. इस ऑनलाइन सर्वे के लिए डीएमआरसी के सोशल मीडिया पेज पर लिंक साझा किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए लिंक क्लिक कर यात्री अपनी जानकारी आगामी 27 अक्टूबर तक दे सकेंगे. इसका मकसद यात्रियों से फीडबैक हासिल करना है, ताकि DMRC उन्हें बेहतर सेवा दे सके.

DMRC यात्रियों के लिए कर रही ऑनलाइन सुरक्षा सर्वे
DMRC के अनुसार वह मेट्रो यात्रियों से यह जानना चाहती है कि क्या वह ऑफ पीक आवर में सफर कर सकते हैं. सुबह और शाम के समय मेट्रो में सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है. कुछ लाइन पर सुबह और शाम के समय 100 फीसदी यात्री सफर करते हैं. जबकि ऑफ पीक ऑवर में यह मेट्रो लाइन खाली रहती है. इसके चलते वह लोगों से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या वे अपनी टाइमिंग बदल सकते हैं.
सर्वे में पूछे जाएंगे ये सवाल

1. मेट्रो में सफर करने का आपका समय क्या है?

2. आप मेट्रो की कौन सी लाइन पर सफर करते हैं?

3. क्या आप नॉन पीक ऑवर में सफर कर सकते हैं?

4. क्या आपके पास घर से काम करने की सुविधा है?

DMRC का मानना है कि इस सर्वे से मिलने वाले इनपुट से उन्हें यात्रियों की आवश्यकताओं के बारे में पता चलेगा और इसके अनुसार मेट्रो सेवा को चलाने में उन्हें मदद मिलेगी. DMRC के अनुसार उन्होंने 12 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइनों को यात्रियों के लिए खोल दिया है. मेट्रो में कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.