ETV Bharat / city

DM और पार्षद ने स्वच्छ भारत अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 9:55 PM IST

आजादी के 75वीं वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में साउथ वेस्ट जिले को नम्बर वन बनाने के लिए एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिले भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

outh West District Swachh
स्वच्छता अभियान

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम ओर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित (आजादी के 75वे वर्ष) के उपलक्ष्य में स्वस्छ भारत अभियान का सुभारम्भ द्वारका स्थिति रामलीला मैदान में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलजीत सहरावत, निगम पार्षद और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. नवीन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संचालन किया.

द्वारका बी वार्ड की पार्षद कमलजीत सहरावत ने कहा कि एसडीएमसी निगम के सभी कर्मचारी व अधिकारी इस अभियान को पूरे जिले में कामयाब बनाएंगे. साउथ निगम पहले से सफाई करने में सबसे आगे रहता है. अब सरकारी विभाग के हर अधिकारी, कर्मचारी स्वच्छता के प्रति शपथ लें कि आस-पास के हर नागरिकों को साथ लेकर चलें. ताकि साउथ वेस्ट जिला स्वच्छता में नम्बर वन आ जाए.

दिल्ली में स्वच्छता अभियान
साउथ वेस्ट जिले के डीएम डॉ. नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन इस अभियान को नेहरू युवा केन्द्र व तमाम सरकारी विभागों जैसे DJB, PWD, MCD, एडुकेशन व NGO, RWA तथा NULM के स्वंय सहायता समूहों के साथ मिलकर अभियान को जन-जन तक पहुंचाएगा. लोगों के जागरूक किया जाएगा. भारत को स्वच्छ रखना होगा. तभी हम सभी का स्वस्थ्य ठीक रहेगा. एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति सभी शपथ लें कि अपने गांव, शहर, वार्ड मोहल्ला में कोई गंदगी नहीं फैलने देंगे.

ये भी पढ़ें : गांधी जी ने देखी थी सिर्फ दो फिल्में, पर्दे पर डांस देखकर नाराज़ हो गए थे बापू

एसडीएम, पीयूष मोहंती, नोडल अधिकारी ने स्वस्छ्ता अभियान शुरुवात करते हुए कहा ने कि स्वंय सेवकों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया जाएगा और एसडीएमसी को सौंपा जाएगा. इस अभियान में रेज फाउंडेशन, द्वारका व द्वारका प्रोगेसिव संस्था का भी पूरा सहयोग रहेगा. उनका पूरा सहयोग मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि दक्षिण पश्चिम जिला देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाएगा.

ये भी पढ़ें : पिछड़ों के सम्मान से आजादी की लड़ाई तक, 'बापू' के संघर्षों का साक्षी रहा दिल्ली का मंदिर मार्ग

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम

राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्क में लोगों ने आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया. साथ ही वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में साउथ एमसीडी जोन के चेयरमैन सुभाष बढ़ाना असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा के साथ नगर निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. साउथ दिल्ली के अलग-अलग आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट यहां पर मौजूद रहे. यहां पर स्वच्छता को लेकर प्लास्टिक किस तरीके से यूज करनी चाहिए उसको लेकर अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही स्वच्छ भारत की शपथ भी दिलाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.