ETV Bharat / city

अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 4:52 PM IST

साउथ-वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर की डीडीए कॉलोनी और पड़ोस की अनाधिकृत कॉलोनी के बीच जल निकासी की समस्या को लेकर बीते कई साल से विवाद चल रहा है. बीते दिनों बारिश का पानी निकालने को लेकर दोनों ओर से पथराव हुआ. फिलहाल दोनों ओर तनाव बरकरार है.

Dispute between two colonies for two years for drainage in Bindapur
Dispute between two colonies for two years for drainage in Bindapur

नई दिल्ली : दिल्ली को पेरिस और काशी को क्योटो बनाने के दावे कितने सच और कितने सियासी हैं. इस बात को देश की जनता को समझना होगा. अगर सियासी जुमले झूठे न होते और चुनावी नारे छल न होते तो हमारा भारत सिंगापुर से पहले तरक्की की मंजिलें तय कर चुका होता. हमारे बाद आजाद हुए कई देश दुनिया के नक्शे पर नगीने की तरह चमकते हैं. ये बात सौ फीसदी सच है और सच ये भी है कि सियासी जुमलों और चुनावी छल भरे नारों ने ही भारत काी जनता को दशकों बहकाया और बरगलाया. अफसोस! भ्रम का दौरे सितम अब भी जारी है.

अगर हिंदुस्तान की जनता का ये भ्रम दूर न हुआ तो देश का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा. क्योंकि सियासत में सोच के माहिर और जुमलों के बाजीगर हमेशा समाज को बेवकूफ बनाते आए हैं. जिसके जीते-जागते उदाहरण आपके आसपास, गली मोहल्ले, चौक चौराहों से लेकर सिस्टम के कोने-कोने में पैवस्त नजर आ जाएंगे. अपनी दिल्ली भी इस तरह के नमूनों से खाली नहीं है. बस जरूरत है, इन्हें तलाशने की. बीते दिनों बेमौसम हुई बारिश की बूंदों ने दिलवालों की दिल्ली में दरिया बनाया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हम बात कर रहे हैं साउथ-वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर की. जहां बीते दिनों बारिश का पानी निकालने के लिए DDAC कॉलोनी की दीवार तोड़ने को लेकर दो कॉलोनियों के बीच जमकर पथराव हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन अभी भी दोनों कॉलोनी के लोगों में तनाव बरकरार है.

बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद

DDA कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सीवर के गंदे पानी को रोकने वाली दीवार को लेकर दोनों कॉलोनी के लोगों बाशिदों के बीच बीते दो साल से विवाद चल रहा है. बीते दिनों बारिश का पानी निकालने के लिए पड़ोस की अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने दोनों कॉलोनियों के बीच खड़ी की गई दीवार तोड़ने की कोशिश की थी. इसी को लेकर दोनों कॉलोनियों के बाशिंदों के बीच पथराव हुआ था. पथराव की इस वारदात में दोनों ओर के कई लोग जख्मी हुए हैं.

DDA कॉलोनी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसीएशन के प्रेसिडेंट वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पड़ोस की कॉलोनी के लोगों ने किसी के बहकावे में आकर और राजनीति से प्रेरित होकर दीवार तोड़ने की कोशिश की थी. उनका कहना है कि प्रशासन की पहल पर ही यह दीवार बनवाई गई थी. लेकिन लोग इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली को पेरिस बनाने का दावा बस घोषणाओं तक सीमित, जानिए क्यों लटका घरों पर ताला

डीडीए फ्लैट में रहने वाली महिला पूनम ने बताया कि यह समस्या आज से नहीं बल्कि 2 साल से है. पहले जब यह दीवार नहीं थी तो कॉलोनी का गंदा पानी डीडीए फ्लैट की तरफ़ आता था. जिससे लोगों को बहुत समस्या होती थी. फिर हम सब ने मिलकर दीवार बना दी, लेकिन समस्या अभी तक बनी हुई है. कॉलोनी के लोग लगातार इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.