ETV Bharat / city

एमबी रोड बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए समस्या बना सीवर का पानी

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:31 PM IST

संगम विहार के मंगल बाजार रोड से आते हुए बत्रा हॉस्पिटल के पास एमबी रोड पर सीवर का गंदा पानी निकलकर पिछले कई दिनों से सड़क पर नदी की तरह बह रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

delhi news
एमबी रोड पर सीवर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के पास एमबी रोड पर सीवर का गंदा पानी निकलकर पिछले कई दिनों से सड़क पर नदी की तरह बह रहा है. गंदे पानी की बदबू से बत्रा बस स्टॉप पर खड़ा रह पाना लोगों के लिए मुशिकल हो रहा है. पानी इतना ज्यादा बह रहा है कि सीवर के गड्ढे भी नहीं दिख रहे हैं, जिससे अनजाने में दोपहिया वाहन वाले और कभी-कभी ऑटो वाले गिरकर जख्मी हो रहे हैं. कंबल से भरा एक ऑटो सीवर के गहरे गड्ढे में फंसकर उलट गया, जिससे उसका सारा कंबल गंदे पानी में गिरकर खराब हो गया.

इंजीनिरिंग विभाग द्वारा इसे पिछले चार सालों से ठीक करने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन दक्षिण दिल्ली एमसीडी और पीडब्ल्यूडी विभाग के सारे इंजीनियर फेल हो गए हैं. तीन साल पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी यहां आकर इस समस्या को देख चुके हैं. उन्होंने यहां बड़े-बड़े इंजीनियर की टीम को दिखाया, लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाया. बत्रा अस्पताल से लेकर तिगरी रोड तक सीवर का गंदा पानी भरा रहता है. पानी बहुत तेजी के साथ बहते रहता है. इसकी वजह से यहां अक्सर लंबा जाम भी लग जाता है.

यात्रियों के लिए समस्या बना सीवर का पानी
स्थानीय लोग सीवर की इस समस्या से परेशान हो चुके हैं. एक तो सीवर का गंदा पानी और ऊपर से उस पानी में ट्रैफिक जाम में फंसना बीच सड़क पर रोस्ट होने जैसा महसूस होता है. बत्रा बस स्टॉप के पास छोटा-मोटा सामान बेचने वाला एक दिव्यांग ने बताया कि यहां सीवर के निकले पानी ने सबको परेशान कर रखा है. पांच दिनों से भी ज्यादा समय से यह समस्या है, लेकिन कोई भी इसे देखने नहीं आ रहा है. दिनेश मोहनिया तीन बार से विधायक चुनकर आ रहे हैं, लेकिन वह काम नहीं करा रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि दिनेश मोहनिया संगम विहार से लगातार तीन बार से आम आदमी पार्टी से विधायक चुनकर आ रहे हैं, लेकिन वह संगम विहार में नहीं रहते हैं. चुनाव जीतने से पहले संगम विहार के एक तंग गली में 50 घर के एक मकान में रहते थे, लेकिन जैसे ही विधायक बने उनके पास पैसे आए. वह संगम विहार की नरक भरी जिंदगी से विदा लेकर ग्रेटर कैलाश जैसे पॉश इलाके में जाकर बस गए. उन्होंने संगम विहार के लोगों को उनकी हालत पर छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू के मामले एक हजार के पार, BJP बोली- केजरीवाल सरकार जिम्मेदार

वहीं, विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि संगम विहार में काफी काम हुआ है. अब यहां केवल बातों की राजनीति नहीं, बल्कि काम की राजनीति होनी चाहिए. हमने यहां की कच्ची गलियों को पक्की करवाया है, सबको पानी दिया है, नालियां बनायी है. यह कुछ हद तक सही हो सकता है, लेकिन सवाल यह है कि जब विधायक के दावे में सच्चाई है तो उनके क्षेत्र की इतनी दुर्दशा क्यों है ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.