ETV Bharat / city

बापरौला गांव में सड़क किनारे बजबजा रही गंदगी,10 साल से सिस्टम बेसुध

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 9:19 PM IST

कचरे से लोग परेशान
कचरे से लोग परेशान

दिल्ली का बापरौला गांव पिछले 10 सालों से नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है. ऐसा इसलिए कि जब आप इस गांव की ओर रुख करेंगे तो आपको सिर्फ और सिर्फ गंदगी का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्ली : राजधानी में स्थित बापरौला गांव की ओर जाने वाली सड़क श्मशान घाट के नालों के गंदे पानी और कचरे से लोग परेशान हैं. अभी तक इसके सफाई के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. बारिश के बाद यहां की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है, जिसे लेकर अभी से ही यहां के स्थानीय चिंतित नजर आ रहे हैं.


जय विहार, दास गार्डन, अम्बेडकर पैलेस सहित कई कॉलोनीयों को जोड़ने वाली सड़क ये मुख्य सड़क है. सड़क के किनारे गंदा-बदबूदार पानी और कचरा जमा हुआ है. सामान्य दिनों में तो यहां से गुजरने वाले लोग परेशान होते ही हैं बाकि बरसात में तो स्थिति भयावह हो जाती है. बजबजाते गंदे पानी से तमाम प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है.

सड़क पर गंदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों से यहां पर ये समस्या बनी हुई है अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने और ना ही संबंधित विभाग ने ही इसे लेकर कोई आवश्यक कदम उठाए.

गंदगी और बदबू से तो लोग परेशान हैं ही, साथ ही नालों के गंदे पानी और फैले कचरों से डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा भी यहां बना रहता है. लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द नालों की सफाई करवाई जाए, जिससे सालों से बनी आ रही इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

इसे भी पढे़ं: ये हैं दिल्ली के हाल ! घर के नलों में आ रहा सीवर का गंदा और बदबूदार पानी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.