ETV Bharat / city

बाबा हरिदास: परिजनों ने लगाया पुलिस पर जांच में ढिलाई का आरोप, कुएं में मिली थी लाश

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 10:58 PM IST

बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. घरवालों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कई जगह छापेमारी भी कर रही है. अब पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने जांच में ढिलाई बरती.

Dichaun Kalan Murdas case family accused the police of negligence
Dichaun Kalan Murdas case

नई दिल्ली : दिचाऊं कलां में कुएं में लाश मिलने के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगया है. मामला द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का है. मृतक की पहचान ओम प्रकाश के रूप में हुई थी. जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश 11 अगस्त से ही लापता थे.



इसके बारे में घरवालों ने पुलिस को भी सूचना दी थी. घरवालों का आरोप है की पुलिस ने खोजबीन तो की, लेकिन पुलिस ने काफी ढिलाई भी बरती. इस कारण समय रहते कुछ भी पता नहीं चला. बाद में मृतक ओम प्रकाश के साथ रहने वाला नौकर भी अचानक लापता हो गया और उसने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया.

पुलिस पर क्या बोले मृतक के परिजन

ओम प्रकाश अविवाहित थे. खेती के साथ-साथ डेयरी का भी काम देखते थे. घर से करीब 1 किलोमीटर दूर कुएं में कल उनकी डेड बॉडी मिली थी. बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. घरवालों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कई जगह छापेमारी भी कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल पाएगा की ओम प्रकाश की हत्या किस कारणों से की गई है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.