ETV Bharat / city

नवरात्र में कालका मंदिर बंद होने से श्रद्धालु परेशान

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:23 PM IST

Devotees upset by the closure of the temple
नवरात्रों में कालका मंदिर बंद होने से श्रद्धालु परेशान

नवरात्र में कालकाजी मंदिर बंद होने के चलते श्रद्धालु परेशान हैं. उनका कहना है कि जब सिनेमाघर खुल गए हैं तो मंदिर बंद करने का फैसला क्यों लिया गया.

नई दिल्ली: इस साल नवरात्र के मौके पर सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. जिसको लेकर कई श्रद्धालु इस फैसले के साथ सहमति जता रहे हैं, तो कई कह रहे हैं कि जब सब कुछ अनलॉक हो गया है, यहां तक कि सिनेमाघरों को भी अब खोल दिया गया है तो मंदिर के कपाट क्यों बंद किए जा रहे हैं.

मंदिर बंद होने से परेशान श्रद्धालु.

श्रद्धालुओं ने कहा घर पर रहकर करेंगे पूजा-अर्चना


नवरात्र से पहले कालका मां के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब नवरात्र में सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर को बंद किया जा रहा है. लेकिन वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मन्दिर बंद के फैसले से हम सहमत हैं और घर पर रहकर पूजा-अर्चना करेंगे.


मंदिर में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन


वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मंदिर में भी सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजेशन जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं. लेकिन कई जगह पर इन चीजों का पालन नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि मंदिर प्रशासन ने मंदिर को नवरात्रों में बंद करने का सही फैसला लिया है. वहीं कुछ लोग इस फैसले से और सहमत भी नजर आए. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई सालों से हर साल नवरात्र पर कालका मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस साल वह दर्शन नहीं कर पाएंगे, जिससे वह काफी निराश है. श्रद्धालुओं ने कहा कि सभी नियमों का पालन करवा कर भी मंदिर को खोला जा सकता था, क्योंकि बाकी सभी चीजें भी खोली जा रही हैं सिनेमा हॉल तक खुल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.