ETV Bharat / city

बकरीद: दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:53 AM IST

देशभर में आज ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा की.

devotees offer namaz at jama masjid in delhi on eid aladha bakrid
जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

नई दिल्ली: देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा की. बता दें कि ईद-उल फितर के बाद ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है. दोनों ही मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.

जामा मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

इस्लामिक कलैंडर के अनुसार साल में दो बार ईद मनाई जाती है. ईद-उल-जुहा और ईद-उल- फितर. ईद- उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है और ईद-उल-जुहा को बकरीद के नाम से जाना जाता है. शनिवार, 1 अगस्त को पड़ने वाली ईद, बकरीद ईद है. ईद-उल- फितर या मीठी ईद रमजान के 30वें रोजे के चांद को देखने के बाद मनाई जाती है.

बता दें कि इस बार की बकरीद बाकी सालों से अलग है. क्योंकि ये कोरोना संकट के दौरान पड़ रही है. ऐसे में लोगों को त्योहार भी मनाना है और ऐहतियात भी बरतना है, जिससे कोविड-19 को पांव पसारने का मौका न मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.