ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:42 AM IST

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में शनिवार से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हो गई है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन किया और वर्तमान समय के लिहाज से इसे काफी अहम बताया.

Deputy CM inaugrated electric charging station in east delhi
पूर्वी दिल्ली में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी विधानसभा पटपड़गंज में पूर्वी दिल्ली के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. पटपड़गंज के स्वाति अपार्टमेंट के बगल में बीएसईएस के सहयोग से इस चार्जिंग स्टेशन को शुरू किया गया है. इसके जरिए एसयूवी, महिंद्रा, हुंडई, कोना जैसी हेवी ड्यूटी इलेक्ट्रिक वाहनों को 45 से 90 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा.

शुरू हुआ इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चार्जिंग स्टेशन

10.50 रुपए प्रति यूनिट

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों से इसके जरिए चार्जिंग की प्रक्रिया भी समझी. यह चार्जिंग स्टेशन पूरी तरह से डिजिटल रूप में काम करेगा. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है, जिसके जरिए कोई भी आसन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपनी गाड़ी चार्ज कर सकेगा. इस ईवी चार्जिंग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क 10.50 रुपए प्रति यूनिट होगा.


बनाया गया है ऐप

यह शुल्क वर्तमान में ऑपरेटिंग ईवी पब्लिक चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है. इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अग्रिम बुकिंग करानी होगी. इसके लिए प्लग एनजीओ नामक एक ऐप बनाया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. पटपड़गंज में इस चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से इस इलाके के लोगों के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा के पास के इलाकों के लोगों को भी इसका फायदा होगा.


'इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य'

इस ईवी चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारा भविष्य हैं, क्योंकि इनके जरिए हम प्रदूषणमुक्त दिल्ली बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक लोग इसलिए भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ज्यादा नहीं खरीदते क्योंकि चार्जिंग में दिक्कत आती है, लेकिन अब ऐसे चार्जिंग स्टेशन उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति आकर्षित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.