ETV Bharat / city

डेंगू मरीजाें की बढ़ रही संख्या से दिल्ली वालों काे लग रहा डर

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:56 PM IST

दिल्ली में अब तक छह लोगों की माैत डेंगू की वजह से हो चुकी है. इस आंकड़ें से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में डेंगू को लेकर हालात कितने चिंताजनक हाे गये हैं. आखिर क्यों अब डेंगू दिल्लीवासियों के डर का कारण बन गया...

डेंगू
डेंगू

नई दिल्ली:त्योहारों के सीजन में दिल्ली के अंदर डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. अक्टूबर में 23 तारीख तक डेंगू के 665 नए मामले सामने आए थे. यह इस साल का एक महीने में अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. दूसरी तरफ तो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली में अब तक छह लोगों की माैत डेंगू की वजह से हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद एसडीएमसी (SDMC) में अधिकारियों द्वारा दी गई है.

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना के भयावह दौर के बाद अब राजधानी दिल्ली में डेंगू एक बड़ी समस्या का रूप ले चुका है. बीते कुछ हफ्तों से राजधानी में डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या 1006 हो गई है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान उनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है, क्योंकि दिल्ली सरकार के द्वारा निगमों का बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है.

SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान की दलील सुनें.

पढ़ेंः कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व बेड के एक तिहाई डेंगू मरीजों के लिए होंगे आरक्षित

निगमों के फंड को दिल्ली सरकार द्वारा जबरन रोका जा रहा है. नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश का कहना है कि राजधानी में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों काे लेकर निगम अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभा रही है. निगम के अस्पतालों में इन बीमारियों के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.

पढ़ेंः Dengue fever: डेंगू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय


दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अब तक डेंगू से छह लाेगाें की माैत हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के अंदर ना सिर्फ तेजी के साथ डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं बल्कि डेंगू के मरीजों को अस्पतालों के अंदर इलाज के दौरान बेड मिलने में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सभी बड़े अस्पतालों में आरक्षित किए गए डेंगू के मरीजों के बेड पूरी तरीके से भर चुके हैं और अब डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.