ETV Bharat / city

सिनेमा हॉल खोल सकते हैं तो ऑडिटोरियम खोलने में क्या दिक्कत है ? कलाकारों ने सरकार से पूछा

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:27 PM IST

दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम

दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम पिछले कई माह से बंद हैं. पिछले दिनों दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नियमों में छूट देते हुए सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी थी. अभी तक ऑडिटोरियम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है

नई दिल्ली: राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम पिछले कई माह से बंद हैं. पिछले दिनों दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नियमों में छूट देते हुए सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी थी. अभी तक ऑडिटोरियम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है. इसको लेकर कलाकारों में मायूसी है. वह सरकार से ऑडिटोरियम खोलने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने लाइट डिजाइनर संदीप दत्ता से बात की जहां पर उन्होंने कहा कि अब सब कुछ बेशक धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. लेकिन दिल्ली के ऑडिटोरियम अभी भी बंद पड़े हुए हैं जिससे कि कलाकारों को काफी परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिनेमा हॉल आदि सबकुछ कोविड-19 नियमों के तहत खोल दिया है पर ऑडिटोरियम बंद होने से यह कलाकारों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जब कोई कार्यक्रम ही नहीं होगा तो कलाकार कहां जाएगा. खास तौर पर पर्दे के पीछे रहकर कार्य कर रहे कलाकार कोविड-19 की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं. जिनमें बैकस्टेज आर्टिस्ट, लाइट डिजाइनर, साउंड डिजाइनर आदि इन सभी का काम पिछले 2 साल से ठप हो गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई ऐसे कलाकार हैं जिनके लिए मौजूदा दौर में परेशानी इतनी बढ़ गई है कि उन्हें डिलीवरी ब्वॉय सहित कई अन्य कार्य करने पड़ रहे हैं.

दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर अभी तक रोक क्यों ?

वहीं लाइट डिजाइनर संदीप दत्ता ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में कोई भी कला के इस पेशे में आने से पहले सोचेगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों की कोविड-19 के दौरान सहयोग करने के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें: DDMA की बैठक में जिम खोलने का फैसला, अब फिक्स्ड चार्ज माफी की मांग



वहीं लाइट डायरेक्टर आरके ढींगरा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से कला का क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इसमें कोई अब टैक्सी चला रहा है तो कोई डिलीवरी बॉय बन गया है या किसी ने कुछ और पेशे को अपना लिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि अब कर्मचारी काम छोड़कर जा रहे हैं इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नौबत यह है कि कर्मचारियों को पैसे देने की भी स्थिति नहीं रही है. आरके ढींगरा ने कहा कि कार्यक्रम बेशक ऑनलाइन चल रहे हैं लेकिन ऑनलाइन एक कार्यक्रम में मजा नहीं आता है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने खुद के प्रोग्राम तो आयोजित तक कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार सही मायने में काला को लेकर गंभीर है तो व कलाकारों की स्थिति के बारे में सोचें और उनकी कुछ आर्थिक मदद की जाए साथ ही कहा कि अगर कोविड-19 चला गया तो सब कुछ सामान्य होने में कम से कम दो साल का वक्त लगेगा. बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 756 नए मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 1.52 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 5 व्यक्तियों की जान चली गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.