ETV Bharat / city

जब बड़ा पेड़ गिरता है तो... अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बीजेपी ने बयान की निंदा की

author img

By

Published : May 21, 2022, 4:47 PM IST

1984 के दंगों की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन के एक बयान ने सिख विरोधी दंगों को लेकर बीजेपी को राजनीति करने का पिर मौका दे दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान अधीर रंजन ने यह लिखा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.

demand-for-action-against-adhir-ranjan-bjp-condemns-statement
demand-for-action-against-adhir-ranjan-bjp-condemns-statement

नई दिल्ली : 1984 के दंगों की यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन के एक बयान ने सिख विरोधी दंगों को लेकर बीजेपी को राजनीति करने का पिर मौका दे दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान अधीर रंजन ने यह लिखा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. उनके इस कथन को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस की आलोचना और इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उनका यह कथन बताता है कि वह सिखों से कितनी नफरत करते हैं.

यह कथन हकीकत में खुद राजीव गांधी का था. उन्होंने अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. इसी वाक्य को लिखित रूप में अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है. जिसको लेकर सिख समुदाय के साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

जब बड़ा पेड़ गिरता है तो... अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बीजेपी ने बयान की निंदा की




बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि यह बहुत ही दुख और शर्म की बात है कि इतने सालों बाद भी नेहरू-गांधी परिवार सिखों से इतनी नफरत करता है. सिरसा ने कहा कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर यह मारने तक की धमकी देता है. सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह की यह हरकत करता है. जो कहीं न कहीं कांग्रेस की असली मानसिकता को दर्शाता है.

अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बीजेपी ने बयान की निंदा की
अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बीजेपी ने बयान की निंदा की

कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के मन में अभी सिखों के प्रति कितनी नफरत है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा आज भी उनके अंदर इस तरह की इच्छाशक्ति जाग रही है कि कैसे भी करके सिखों को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि देश की सरकार को इसका संज्ञान लेना. उन्होंने अधीर रंजन की गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.