ETV Bharat / city

महिला सुरक्षा को लेकर कितनी चिंतित है सरकार, महिलाओं ने उठाया सवाल

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 12:07 PM IST

दिल्ली की महिलाओं ने उनके खिलाफ बढ़ते आपराधिक मामलों पर ईटीवी भारत से बात की है. इस दौरान उन्होंने सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए हैं. साथ ही दिल्ली में महिलाओं की महफूजियत को लेकर भी संदेह जताया है.

महिला सुरक्षा को लेकर कितनी चिंतित है सरकार
महिला सुरक्षा को लेकर कितनी चिंतित है सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली के विभिन्न इलाकों से महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हाल फिलहाल में तिलक नगर इलाके में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ हुई घर के अंदर दरिंदगी से दिल्ली की महिलाएं खौफजदा है. पूर्व में जहां रास्ते चलते मनचले महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी की वारदात को अंजाम देते थे, वहीं अब यह वारदातें घर की दहलीज तक पहुंच गई हैं. लगातार बढ़ती इन घटनाओं से दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने दिल्ली की महिलाओं से इसपर उनकी राय जानी, साथ ही वारदातों की स्थिति में सूधार के लिए सूझाव भी मांगे.

दिल्ली की महिलाओं ने निरंतर बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामलों के मद्देनजर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है, साथ ही पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को भी सवालों के घेरे में लिया है. महिलाओं का कहना है कि 87 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी के बाद महिलाओं के मन में डर बैठ गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हम राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बदतमीजी और रेप जैसी संगीन अपराधों की खबरें सुना करते थे, लेकिन अब तो यह वारदातें घर की चौखट भी लांघ चुकी है. पहले 21 वर्षीय महिला के साथ रेप की वारदात और अब 87 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी का मामले के बाद महिलाएं खुद की सुरक्षा को लेकर डरी हुई है.

महिलाओं ने उठाया सवाल

कई महिलाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली सरकार की महिला सुरक्षा वाले दावों को झूठा बताया है. महिलाओं की महफूजियत को लेकर भी उनके मन में संदेह की स्थिति बरकरार है. यह महिलाएं खुद की सुरक्षा के लिए इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का जिक्र भी कर रही हैं. साथ ही कुछ महिलाएं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का प्रॉपर काम नहीं करने की शिकायत भी दे रही हैं. महिलाओं का मानना है कि दिल्ली के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में और उसके आसपास खुल रही शराब की दुकानों से कानून व्यव्सथा बिगड़ रही है. साथ ही इन ठेकों के खुलने के बाद लोगों की शराब सेवन की प्रवृति बढ़ सकती है, जो कहीं न कहीं अपराध का कारण भी बन सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.