ETV Bharat / city

शिमला से अधिक सर्द हुई दिल्ली, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:59 AM IST

दिल्ली में सर्द हवाओं के दौर की शुरुआत हो चुकी (Delhi today weather update) है. कम होते तापमान से बढ़ती कड़कड़ाती ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी लगातार खतरनाक श्रेणी की ओर बढ़ रहा है.

शिमला से अधिक सर्द हुई दिल्ली
शिमला से अधिक सर्द हुई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली का तापमान शिमला से भी ज्यादा सर्द दर्ज किया गया है. जहां शिमला का तापमान 5.4 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली का तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया है. दिल्ली के मौसम में पहाड़ी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी और हल्की-फुल्की बरसात के साथ चल रही सर्द हवाओं के तापमान में गिरावट दर्ज की है. साथ ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है, जो आज 399 AQI दर्ज हुआ. वहीं, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 455, बवाना में 422, रोहिणी 425, वजीरपुर 430 दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें: ठंड से कांप उठी दिल्ली, जानिए आज का तापमान


मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज तापमान 3 से 5 डिग्री तक रह सकता है. साथ ही उत्तर भारत और मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा. साथ ही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी दिनों में पहाड़ों के अंदर हो रही बर्फबारी और चल रही सर्द हवाओं के वजह से दिल्ली का पारा और ज्यादा लुढ़क सकता है. ऐसे में दिल्ली वासियों को इस बार की ठंड से जरा संभल कर रहने की जरूरत है. मौसम विभाग द्वारा लोगों को ना सिर्फ गर्म कपड़े पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है, बल्कि अपना ध्यान रखने को भी कहा गया है.

दिल्ली (delhi weather ) में पड़ रही भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि कई (Delhi today weather update) जगह प्रशासन भी अलाव, रैन बसेरा आदि सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.